प्रश्न 2. मौर्य युग के मुख्य स्रोतों के महत्त्व का मूल्यांकन कीजिए । ( Evaluate the importance of the main sources of the Mauryan age . )

 प्रश्न 2. मौर्य युग के मुख्य स्रोतों के महत्त्व का मूल्यांकन कीजिए । ( Evaluate the importance of the main sources of the Mauryan age . )

उत्तर - चौथी सदी ई . पू . भारतीय इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है । कारण कि इसी सदी में भारत को सर्वप्रथम राजनीतिक एकता प्रदान करने वाले मौर्य साम्राज्य की स्थापना हुई थी । उल्लेखनीय है कि मौर्य वंश की स्थापना के पूर्व भारतीय इतिहास का कालक्रम अत्यन्त अस्पष्ट एवं विवादास्पद है , किन्तु मौर्यों के समय से भारत का इतिहास ऐतिहासिक वृत का रूप धारण कर लेता है । इसलिए इस वंश का श्रोत एक रुचिकर टॉपिक्स हो जाता है । साधन एवं उनका वर्गीकरण - मौर्यकालीन इतिहास के बारे में जानने के लिए प्रचुर एवं समृद्ध सामग्री उपलब्ध है जिनका वर्गीकरण निम्नलिखित के आधार पर किया जा सकता है । ( 1 ) संस्कृत साहित्य ( a ) अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र चन्द्रगुप्त मौर्य के मंत्री चाणक्य की कृति है । इसीलिए यह मौर्य साम्राज्य के इतिहास के लिए काफी प्रामाणिक ग्रंथ है । चन्द्रगुप्त के शासनकाल की राजनीतिक , आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति पर अर्थशास्त्र से प्रकाश पड़ता है । चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य का मात्र मंत्री ही नहीं था बल्कि मौर्य साम्राज्य का निर्माता भी था । अतः उसने अपनी रचना अर्थशास्त्र में राजा के कर्तव्यों , उसकी वैदेशिक नीति , गुप्तचर संगठन तथा तत्कालीन भू - व्यवस्था , वित्तीय नीति और कानून का भी वर्णन किया है । उल्लेखनीय है कि मौर्य शासकों ने उसकी सलाह का लगभग अक्षरश : पालन किया था । ( b ) पुराण - मौर्य वंश के इतिहास के लिए पुराणों का अत्यन्त महत्त्व है । पुराणों में न केवल मौर्यवंशीय राजाओं के नाम बल्कि उनसे संबंधित विभिन्न घटनाओं का भी वर्णन मिलता है । किन्तु पुराणों के वर्णन पर अधिक विश्वास नहीं किया जा सकता । इसलिए इसके संबंध में विवंचनात्मक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है । ( c ) मुद्राराक्षस - मुद्राराक्षस नामक नाटक का रचयिता विशाखदत्त है । इस नाटक में चाणक्य एवं चन्द्रगुप्त द्वारा नंद वंश का विनाश कर मौर्यवंशीय साम्राज्य की स्थापना तथा चन्द्रगुप्त की योजनाओं की सफलताओं का ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित वर्णन मिलता है ।

( d ) अन्य ग्रंथ - कालिदास के नाटक मालविकाग्निमित्र का हालांकि मौर्यकाल से सीधा संबंध नहीं है , लेकिन फिर भी इससे मौर्य वंश के पतन से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण सामग्री उपलब्ध होती है कल्हण की राजतरंगिणी ( 11 वीं सदी ) मुख्यत : कश्मीर के इतिहास से संबंधित है किन्तु इसमें सम्राट अशोक और उसके उत्तराधिकारियों का भी वर्णन मिलता है । पतंजलि के महाभाष्य से मौर्य साम्राजय के पतन और उसकी सामाजिक एवं आर्थिक दशा पर भी प्रकाश पड़ता है । भास द्वारा रचित नाटक मौर्यकाल पर ही आधारित हैं । भास के नाटकों में ' स्वप्नवासवदत्ता ' एवं प्रतिज्ञायौगन्धरायन ' इस संदर्भ में विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं । कात्यायन द्वारा पाणिनि की अष्टाध्यायी पर रचित ' वार्त्तिक ' भी मौर्य इतिहास का वर्णन करते हैं । क्षेमेन्द कृत वृहत्कथा मंजरी तथा सोमदेव द्वारा रचित ' कथासरित्सागर ' भी मार्य - इतिहास के स्रोतों की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं । हालांकि ये ग्रंथ अनेक असंगत घटनाओं से परिपूर्ण हैं , किन्तु फिर भी इनसे ऐतिहासिक तथ्यों का पता सरलापूर्वक लगाया जा सकता है । ( 2 ) बौद्ध साहित्य - हालांकि बौद्ध धर्म का उदय छठी सदी ई . पू . में हुआ था किन्तु तीसरी सदी ई . पू . में अशोक के प्रयासों के कारण ही बौद्ध धर्म ने विश्वव्यापी स्वरूप धारण किया । अतः बौद्ध विद्वानों ने अपनी रचनाओं में अशोक को प्रमुख स्थान प्रदान किया । परिणामस्वरूप बौद्ध साहित्य में मौर्य के संबंध में व्यापक सामग्री प्राप्त होती है । ( a ) पालिभाषा में रचित - दो सिंहली ग्रंथ ' दीपवंश ' और ' महावंश ' को श्रीलंका में वही स्थान प्राप्त है जो भारत में रामचरितमानस तथा महाभारत को प्राप्त है । मौर्य वंश के इतिहास के लिए इन ग्रंथों का अत्यधिक महत्त्व है , क्योंकि इसमें अशोक तथा उसके पूर्वजों के संबंध में विस्तृत विवरण है । ( b ) अट्ठकथा - त्रिपटक के ग्रंथों पर लिखे गये भाष्यों को अट्ठकथा कहा जाता है । हालांकि अट्ठकथाएं मौर्य इतिहास से सीधे संबंधित नहीं है । लेकिन फिर भी मौर्य - युगीन राजनीतिक , आर्थिक , सामाजिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए इनका विशिष्ट महत्त्व है । ( c ) मिलिन्दपन्हों - मिलिन्दपन्हों से भी मौर्य के बारे में जानकारी मिलती है । मिनांडर द्वारा अपने गुरु नागसेन से पूछे गए प्रश्न और नागसेन के उत्तर इस ग्रंथ में मिलता है । ( d ) अन्य ग्रंथ - पालि भाषा में रचित ' थुपवंश ' , ' महाबोधिवंश ' तथा ' सद्धम्मसंग्रह ' से भी मौर्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती है । संस्कृत भाषा में रचित बौद्ध ग्रंथ - कुछ बौद्ध ग्रंथों की रचना संस्कृत भाषा में भी की गई है । ऐसे ग्रंथों में प्रमुख नेपाल से प्राप्त ' दिव्यावदान ' है । ' दिव्यावदान ' के अन्तर्गत कुणालावदान ' और ' अशोकावदान ' में मौर्य युगीन सामग्री विशेष रूप से पायी जाती है । ' मंजुश्रीमूलकल्प ' संस्कृत और तिब्बती भाषा में उपलब्ध है । यह ग्रंथ मौर्यकालीन इतिहास के ज्ञान के लिए महत्त्वपूर्ण है , क्योंकि इसमें विशेष सामग्री संग्रहित है ।

जैन साहित्य - जैन धर्म के एक सम्प्रदाय श्वेताम्बर का साहित्य मौर्यकालीन इतिहास के अध्ययन के लिए काफी उपयोगी है । हरिभद्र की रचना ' आवश्यक सूत्रवृति ' से चन्द्रगुप्त तथा चाणक्य का वृतान्त उपलब्ध होता है । मौर्यकाल के इतिहास के लिए हेमचन्द्र की रचना ' परिशिष्टपर्वन ' भी महत्त्वपूर्ण हैं । परिशिष्टपर्वन के अतिरिक्त ' भद्रबाहुचरित ' तथा ' विविध तीर्थकल्प नामक ग्रंथ मौर्यकालीन इतिहास के स्त्रोतों के दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है । यूनानी विवरण - जब से सर विलियम जोन्स ने यह प्रमाणित किया कि यूनानी साहित्य में वर्णित सैण्ड्रोकोटस एवं ऐण्ट्रोकोटस चन्द्रगुप्त मौर्य का ही यूनानी नाम है , तब से यूनानी साहित्य भी मौर्य - इतिहास जानने का एक प्रमुख स्त्रोत बन गया । इस शोध के परिणामस्वरूप चन्द्रगुप्त मौर्य और उसके शासन काल के बारे में काफी प्रमाण मिल गये जो इतिहास लिखने वाले विद्वानों ने अपनी रचनाओं में दिये हैं । हालांकि भारत के सन्दर्भ में पुस्तक लिखने वाला प्रथम यूनानी विद्वान स्कइलैक्स था और उसके बाद हीरोडोटस एवं क्टेसियस । हालांकि इन विद्वानों की रचनाएँ मौर्यकाल के पूर्व की हैं , लेकिन फिर भी इन ग्रंथों से उस युग की उन परिस्थितियों पर प्रकाश पड़ा जिसमें चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने विशाल साम्राज्य की स्थापना की थी । सिकन्दर के आक्रमण के समय कुछ विद्वान भारत आये थे जिनमें से निर्याकस , ओनेसिक्रिटस आदि प्रमुख थे । इन विद्वानों ने भारत के संबंध में विवरण लिखा था , जो उपलब्ध नहीं है । लेकिन बाद के यूनानी विद्वानों ने अपनी रचनाओं में इसका उद्धरण दिया है । परिणामस्वरूप उपरोक्त रचनाएँ उपयोगी हो जाते हैं । 305 ई . पू . में चन्द्रगुप्त से पराजित सीरिया के राजा सैल्युकस निकेटर ने मेगास्थनीज को दूत के रूप में भेजा । चन्द्रगुप्त के दरबार में मेगास्थनीज 5-6 भारत में निवास के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को इंडिका नामक अपने पुस्तक में लिखा । हालाँकि यह रचना भी अपने मूल रूप में उपलब्ध नहीं है , किन्तु बाद के यूनानी विद्वानों ने उसकी इस रचना का समुचित उपयोग किया है । परिणामस्वरूप मौर्यकालीन शासन - व्यवस्था , सैन्य संचालन , सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल जाती है । आगे चलकर कुछ यूनानी विद्वानों ने प्राचीन यूनानी ग्रंथों का उद्धरण अपनी रचनाओं में किया है जिनमें से कुछ प्रमुख हैं : ( 1 ) स्टैबो ( 64 ई . पू . - 19 ई . ) - स्टैबो ने अपनी भूगोल से संबंधित एक पुस्तक में भारत के भूगोल , उसके निवासियों तथा रीति - रिवाज के बारे में लिखा है । ( 2 ) प्लिनी ( Pliny - 23 ई . - 79 ई . ) - प्लिनी ने ' नेचुरल हिस्ट्री नामक ग्रंथ में भारत के निवासियों का वर्णन किया है । ( 3 ) डियोडोरस ( Diodorus- प्रथम सदी ई . पू . ) - डिय ने ' नेचुरल हिस्टोरिका ' लिखा जिसमें इंडिका के आधार पर भारत का वर्णन किया है । ( 4 ) प्लूटार्क ( Plutarch- दूसरी सदी ई . पू . ) - प्लूटार्क ने अपने एक ग्रंथ सिकन्दर की जीवनी में सिकन्दर की विजयों तथा भारत संबंधी महत्त्वपूर्ण सामग्री का वर्णन किया है ।

( 5 ) एरियन ( Arrian - 130 ई . - 172 ई . ) - एरियन ने सिकन्दर के विजय अभियानों , भारत के भूगोल , रीति - रिवाज आदि का अपने ग्रंथ में उल्लेख किया है । ( 6 ) जस्टिन ( दूसरी सदी ई . ) - जस्टिन ने एक ऐपिटोम ( Epitome ) अर्थात् ' सारसंग्रह ' की रचना की थी जिसमें सिकन्दर के भारत अभियानों का वर्णन मिलता है । चीनी एवं तिब्बती साक्ष्य - चीन में बौद्ध धर्म का प्रचार - प्रसार बौद्ध आचार्यों के द्वारा किया गया । अतः अनेक भारतीय ग्रंथों का चीनी भाषा में अनुवाद किया गया । इन ग्रंथों से मौर्यों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है । उदाहरण के लिए ' फा - यूएन चू - लिन ' नामक ग्रंथों में अशोक संबंधी अनेक सामग्री मिलती है । इसके अलावा फाहियान ह्वेनसांग , आरै सुंगयुन जैसे चीनी यात्रियों के विवरण से भी मौर्यकालीन युग पर प्रकाश पड़ता है । अशोक के बौद्ध धर्म का अनुयायी होने के कारण तिब्बती ग्रंथों में उससे संबंधित विस्तृत वर्णन किया गया है जिससे मौर्यों के बारे में काफी सूचनाएँ प्राप्त होती हैं । पुरातात्विक स्रोत - पुरातात्विक स्रोत सर्वाधिक विश्वसनीय स्रोत माना जाता है । मौर्यकालीन इतिहास के ज्ञान के लिए पुरातात्विक स्रोतों को निम्न भागों में बाँटा जा सकता है : ( क ) स्मारक - स्मारक से विशेषकर सांस्कृतिक क्षेत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है । पाटलिपुत्र में हुए उत्खनन से मौर्य काल के अनेक भग्नावशेष प्राप्त हुए हैं जो मौर्यों के इतिहास के लिए बेहद उपयोगी हैं । उदाहरण के लिए इन्हीं भग्नावशेषों से पता चलता है कि मौर्यकाल में वास्तु एवं स्थापत्य कला में काष्ठ का प्रयोग भी होता था । ( ख ) अभिलेख -- मौर्यकालीन इतिहास के लिए प्रामाणिक स्रोत अभिलेख हैं । अभिलेखों से तत्कालीन राजनीतिक एवं धार्मिक स्थिति पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ता है । इसके अतिरिक्त , राज्य की सीमाओं के निर्धारण , राजाओं के चरित्र एवं व्यक्तित्व के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं । अभिलेख ततकालीन कला को भी प्रदर्शित करते हैं । चन्द्रगुप्त मौर्य के दो अभिलेख तथा अशोक के अब तक लगभग चार दर्जन अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं । इससे मौर्यकालीन विभिन्न विषय पर प्रकाश पड़ता है । उसके अभिलेखों से उसके धर्म , पवित्रता के नियम तथा उसकी सहिष्णुता की नीति पर भी प्रकाश पड़ता है । अभिलेखों से यह भी जानकारी मिलती है कि अशोक ने अपने धर्म के प्रचारक किन देशों में भेजे और किन देशों से मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित किये । अभिलेखों से उस समय के लोगों के नैतिक एवं अध्यात्मिक स्तर का भी अनुमान लगाया जा सकता है । इससे तत्कालीन सामाजिक अवस्था का ज्ञान प्राप्त होता है । मौर्य शासकों के अतिरिक्त अन्य शासकों के अभिलेखों से भी मौर्यकाल पर प्रकाश पड़ता है । खारबेल का हाथीगुम्फा लेख , रूद्रदामन का गिरनार अभिलेख तथा मैसूर में चन्द्रगिरि पर्वत पर अनेक लेखों से मौर्यकालीन महत्त्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आते हैं । कलाकृतियाँ एवं मिट्टी के बर्तन - विभिन्न स्थानों पर किये गये उत्खनन से मिट्टी की बनी हुई मूर्तियां एवं बर्तन प्राप्त होते हैं । इनका भी अत्यधिक ऐतिहासिक महत्त्व है क्योंकि इनसे तत्कालीन कला , धर्म , सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का ज्ञान होता है । इनसे तत्कालीन ललितकला के विषय में भी ज्ञान प्राप्त होता है । उपरोक्त वर्णन से स्पष्ट है कि मौर्यों पर प्रकाश डालने वाली प्रचुर सामग्री उपलब्ध । इन सामग्रियों का आलोचनात्मक अध्ययन कर मौर्यकालीन इतिहास का सरलतापूर्वक निर्माण किया जा सकता है ।


Question 2. Evaluate the importance of the main sources of the Maurya period. (Evaluate the importance of the main sources of the Mauryan age.) Answer – 4th century AD. Poo. It holds an important place in Indian history. Because in this century the Maurya Empire, which gave India the first political unity, was established. It is noteworthy that the chronology of Indian history before the establishment of the Maurya dynasty is very unclear and controversial, but from the time of the Mauryas, the history of India takes the form of a historical circle. Therefore, the source of this lineage becomes an interesting topic. Resources and their classification - There is abundant and rich material available to know about Mauryan history, which can be classified on the basis of following. (1) Sanskrit literature (a) Arthashastra - Arthashastra is the work of Chandragupta Maurya's minister Chanakya. That is why it is a very authentic book for the history of the Maurya Empire. Economics throws light on the political, economic and social condition of Chandragupta's reign. Chanakya was not only the minister of Chandragupta Maurya but also the builder of the Maurya Empire. Therefore, in his work Arthashastra, he has also described the duties of the king, his foreign policy, intelligence organization and the then land system, financial policy and law. It is noteworthy that the Maurya rulers followed his advice almost literally. (b) Puranas - Puranas are of great importance for the history of the Maurya dynasty. In the Puranas, not only the names of the Maurya dynasty kings but also various incidents related to them are described. But the description of the Puranas cannot be trusted much. Therefore, it is necessary to take a deductive approach in this regard. (c) Mudrarakshas - The author of the play Mudrarakshas is Vishakhadatta. In this play Chanakya and Chandragupta destroyed the Nanda dynasty and established the Maurya dynasty and the successes of Chandragupta's plans are described based on historical facts.

(d) Other texts - Although Kalidasa's play Malavikagnimitra is not directly related to the Maurya period, but still it provides important material related to the decline of the Maurya dynasty. Kalhana's Rajatarangini (11th century) is mainly related to the history of Kashmir. But it also describes Emperor Ashoka and his successors. The Mahabhashya of Patanjali also throws light on the decline of the Maurya Empire and its social and economic condition. The plays composed by Bhas are based on the Maurya period itself. In Bhasa's plays 'Swapnavasavadatta' and Pratigyayogandharayana' are particularly noteworthy in this context. The 'Vartika' composed by Katyayana on Panini's Ashtadhyayi also describes Mauryan history. The Brihatkatha Manjari by Kshemenda and Kathasaritsagara by Somdev are also important from the point of view of sources of history. Although these texts are full of many incompatible incidents, yet historical facts can be easily ascertained from them. (2) Buddhist literature - although the rise of Buddhism is in the sixth century AD. Poo. But in the third century AD. Poo. It was due to the efforts of Ashoka that Buddhism assumed a universal form. Therefore, Buddhist scholars gave a prominent place to Ashoka in their writings. As a result, extensive material is obtained in relation to Maurya in Buddhist literature. (a) Two Sinhalese texts 'Deepavansh' and 'Mahavansh', composed in Pali language, have the same place in Sri Lanka as Ramcharitmanas and Mahabharata have in India. These texts are of great importance for the history of the Maurya dynasty, as they contain detailed descriptions about Ashoka and his ancestors. (b) Athkatha - The commentaries written on the texts of Tripataka are called Athkatha. Although the eight stories are not directly related to Mauryan history. But still they have special importance for the information of Mauryan-era political, economic, social and geographical situation. (c) Milindapanho - Information about Maurya is also available from Milindapanha. The question asked by Minander to his guru Nagsen and the answer of Nagsen is found in this book. (d) Other texts - 'Thupavansh', 'Mahabodhivansh' and 'Saddamsangraha' composed in Pali language also give information about Maurya. Buddhist texts composed in Sanskrit language - Some Buddhist texts have also been composed in Sanskrit language. Chief among such texts is 'Divyavadan' received from Nepal. The Maurya era material is specially found in 'Kunlavadaan' and 'Ashokavadan' under 'Divyavadan'. 'Manjushrimoolakalpa' is available in Sanskrit and Tibetan language. This book is important for the knowledge of Mauryan history, because special material is stored in it.

Jain Literature - The literature of Shvetambara, a sect of Jainism, is very useful for the study of Mauryan history. The account of Chandragupta and Chanakya is available from Haribhadra's composition 'Essential Sutravriti'. Hemchandra's work 'Appendix Parvan' is also important for the history of Maurya period. In addition to the Appendix Parvan, the texts named 'Bhadrabahucharit' and 'Various Teerthkalpa' are important from the point of view of the sources of Mauryan history. Greek description - Ever since Sir William Jones proved that Sandrokotus and Enterocotus mentioned in Greek literature are the Greek names of Chandragupta Maurya, since then Greek literature also became a major source of knowing Mauryan history. As a result of this research, a lot of evidence was found about Chandragupta Maurya and his reign, which scholars writing history have given in their works. However, the first Greek scholar to write a book on India was Scyllax, followed by Herodotus and Ctesius. Although the works of these scholars pre-Maurya period, but still these texts throw light on the conditions of the era in which Chandragupta Maurya established his vast empire. At the time of Alexander's invasion, some scholars had come to India, among which Niyakas, Onesicritus, etc. were prominent. These scholars had written a description regarding India, which is not available. But later Greek scholars have cited it in their writings. As a result the above works become useful. 305 AD Poo. King Seleucus Nicator of Syria, who was defeated by Chandragupta, sent Megasthenes as a messenger. Megasthenes 5-6 in the court of Chandragupta wrote his experiences during his stay in India in his book called Indica. Although this composition is also not available in its original form, but later Greek scholars have made proper use of this composition. As a result, sufficient information is available about the Mauryan regime, military operations, social and economic condition. Later, some Greek scholars have quoted ancient Greek texts in their works, some of which are prominent: (1) Stabo (64 BC - 19 AD) - Stabo in a book related to his geography The Geography of India It is written about its inhabitants and customs. (2) Pliny (Pliny - 23 AD - 79 AD) - Pliny has described the inhabitants of India in the book 'Natural History'. (3) Diodorus (Diodorus - 1st century BC) - Dio wrote 'Natural Historica' in which India is described on the basis of indica. (4) Plutarch (Plutarch - 2nd century BC) - Plutarch has described Alexander's conquests and important material related to India in his biography of Alexander.

(5) Arrian (Arrian - 130 AD - 172 AD) - Arrian has mentioned Alexander's conquests, India's geography, customs etc. in his treatise. (6) Justin (2nd century AD) - Justin had composed an Epitome i.e. 'Sacrament', in which the description of Alexander's India campaigns is found. Chinese and Tibetan Evidence - Buddhism was spread in China by Buddhist masters. Therefore, many Indian texts were translated into Chinese. Important information about the Mauryas is obtained from these texts. For example, in the texts named ' Fa - Yuen Chu - Lin ', many material related to Ashoka are found. Apart from this, the description of Chinese travelers like Fahien Hiuen Tsang, Arai Sungyun also throws light on the Mauryan era. Due to Ashoka being a follower of Buddhism, Tibetan texts have detailed descriptions related to him, which gives a lot of information about the Mauryas. Archaeological sources - Archaeological sources are considered to be the most reliable sources. For the knowledge of Mauryan history, archaeological sources can be divided into the following parts: (a) Monuments - Information related to the cultural field is obtained from the monuments. The excavations at Pataliputra have yielded many ruins of the Mauryan period, which are very useful for the history of Mauryas. For example, these ruins show that wood was also used in architecture and architecture during the Mauryan period. (b) Inscriptions - There are authentic source records for Mauryan history. The inscriptions have a special impact on the political and religious situation of the time. Apart from this, the determination of the boundaries of the state, provide information about the character and personality of the kings. The inscriptions also display the art of the period. Two inscriptions of Chandragupta Maurya and about four dozen inscriptions of Ashoka have been received so far. This throws light on various subjects of Mauryan period. His inscriptions also throw light on his religion, law of purity and his policy of tolerance. Inscriptions also give information about which countries Ashoka sent the preachers of his religion and with which countries he established friendly relations. The moral and spiritual level of the people of that time can also be estimated from the records. This gives knowledge of the social condition of the time. Apart from the Maurya rulers, the inscriptions of other rulers also throw light on the Maurya period. The Hathigumpha inscription of Kharbel, the Girnar inscription of Rudradaman and several articles on the Chandragiri mountain in Mysore bring to light the important facts of Mauryan period. Artifacts and pottery - From the excavation done at various places, idols and utensils made of clay are obtained. They also have great historical importance Because they give knowledge of the art, religion, social and economic condition of the time. They also get knowledge about the fine arts of the time. It is clear from the above description that there is abundant material available to throw light on the Mauryas. Mauryan history can be easily constructed by critically studying these materials. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...