प्रश्न 1. सिंधु सभ्यता के नगर नियोजन के मुख्य लक्षणों का परीक्षण कीजिए । आधुनिक नगर नियोजन में ये लक्षण कहाँ तक पाये जाते हैं ? ( Examine the main features of the city planning of the Indus civilisation . How far are these features found in modern city planing ? )
उत्तर -1921 में जब सिंधु घाटी सभ्यता ( 2500 ई . पू . 1750 ई . पू . ) का पता चला तो पूरी दुनिया आश्चर्यचकित रह गयी । लगभग 12,99,600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला यह सभ्यता आधुनिक पाकिस्तान से भी बड़ा था । साथ ही यह अपने समकालीन प्राचीन मिस्न और मेसोपोटामिया की भी सभ्यता से भी बड़ा था । सिंधु सभ्यता की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी इसकी नगर - योजना प्रणाली । हड़प्पा और मोहनजोदड़ो दोनों नगरों के अपने - अपने दुर्ग थे जहाँ शासक वर्ग के लोग रहते थे । प्रत्येक नगर में दुर्ग के बाहर एक - एक उससे निम्न स्तर का शहर था जहाँ ईंटों के मकान में सामान्य लोग रहते थे । भवनों के बारे में विशिष्ट बात यह थी कि ये जाल ( ग्रिड ) की तरह व्यवस्थित थे । मैके ( Mackay ) का कथन है कि सड़कों का विन्यास कुछ इस प्रकार है कि हवा स्वयं ही सड़कों को साफ करती रहे । वे सड़कें समकोण पर एक - दूसरे को काटती हैं । कुछ घर ऐसे हैं जिनके केवल दो ही कमरे हैं और कुछ इतने बड़े कि एकदम महल का रूप ग्रहण किए हैं । नगर के भवन अपनी सादगी के लिए प्रसिद्ध हैं । घरों के प्रवेश स्थान तंग गलियों में है । उनमें खिड़कियाँ बिल्कुल नहीं हैं । कुछ कमरों को सुरक्षा की दृष्टि में रखकर बनाया गया है । साझी दीवारें बहुत कम देखने को मिलती हैं । दो मकानों के बीच की जगह को ईंटों से भर दिया जाता था । दीवारें काफी मोटी हैं । अत : सम्भव है कि यहाँ के भवन एक से अधिक मंजिलों के रहे हों । सीढ़ियों के नीचे रिक्त स्थान नहीं । सीढ़ियाँ ऊँची और तंग हैं । यहाँ के भवनों से अनुमान लगाया जा सकता है कि यहाँ के लोगों में पर्दे की प्रथा नहीं थी । द्वारों की माप 3 ' 4 ' से 7 ' 10 " तक है । गोल और आयाताकार स्तम्भ भी देखने को मिलते हैं , किन्तु प्रतीत होता है कि उनका प्रचलन अधिक नहीं था । फर्श इत्यादि बाँधने के लिए छोटी ईंटें प्रयोग की जाती थीं । ईंटें सीधी होती थी और उनको रगड़कर साफ कर दिया जाता था ताकि स्नानागर का फर्श ऐसा बनाया जा सके जिसमें पानी की बूंद ( Gypsum ) और गारे का प्रयोग पलस्तर करने के लिए किया जाता था । नालियों के निर्माण में चूने और खड़िया मिट्टी का प्रयोग होता था । प्रायः पकी हुई ईंटों का ही प्रयोग होता था । मोहनजोदड़ो के कुएँ नगर के महत्त्वपूर्ण अंग हैं । किन्तु यह बात हड़प्पा में देखने को नहीं मिलती । हजारों वर्ष पूर्व बने ये कुएँ आज भी उसी क्षमता से कार्य करते हैं । इनको देखने से उस समय के निर्माताओं की शिल्पीय कुशलता का पता चलता है । आवश्यकता केवल इस बात की है कि इन पर जमी हुई गन्दगी और मैल को हटा दिया जाए ताकि ये फिर से स्वच्छ जल के वितरण के लिए कार्य में लाया जा सके । मोहनजोदड़ो के घरों की सबसे बड़ी विशेषता है स्नानागार । प्रत्येक घर में एक या उससे अधिक स्नानागार हैं । ये पक्की ईंटों के बने हैं और इनका सम्बन्ध सीधा नालियों से है । ये नालियाँ बड़ी - बड़ी नालियों से मिलती हैं । स्नानागर वर्गाकार भी है और आयताकार भी । उनका फर्श ढलवाँ बना हुआ है और पानी निकलने की मोरी की ओर झुका हुआ यहाँ का फर्नीचर और घर की अन्य वस्तुएँ अत्यन्त साधारण रही होगी । अनाज रखने के लिए फर्श के अन्दर बड़े - बड़े मर्तवान थे । उनमें गेहूँ आदि खाने की वस्तुएँ रखी जाती थीं । अनुमान किया जाता है कि इस नगर के लोग फर्शों पर घास की चटाइयों और लकड़ी की पटलियों का प्रयोग करते होंगे । प्रायः रसोईघरों में रसोई के कूड़ा - कर्कट की नाली में बह जाने से रोकने के लिए एक बड़ा - सा मर्तवान मिलता है जिसके पेंद में छेद होता था । हर घर के आगे छोटे - छोटे ऐसे गढ़े हैं जिन पर जालियाँ लगी हैं । पानी में बहने वाला कूड़ा - कर्कट इन नालियों पर इकट्ठा हो जाया करता था और पानी उस गढ़े में से होकर नगर की बड़ी नालियों में पहुँच जाया करता था । मोहनजोदड़ों का विशाल स्नानागार विशेष रूप से देखने योग्य है । यह चौरस है और उसके चारों तरफ बरामदा है । यह भी ईंटों का बना है । बरामदे के पीछे कमरे और रास्ता है । तैरने के लिए एक तालाब है और बड़े - बड़े कुएँ भी हैं । इन्हीं से शायद तालाब को भरा जाता था । यह जलकुण्ड 30 फुट लम्बा , 23 फुट चौड़ा और 8 फुट गहरा है । इसके ऊपर लकड़ी की बनी एक और मंजिल भी है । कुण्ड के प्रत्येक कोने में एक सीढ़ी है । यह स्नानागार पक्की ईंटों का है और एक बूँद जल भी इसके अन्दर नहीं समा सकती । कुण्ड के किनारे सुन्दर ईंटों के बने हैं । नमी को रोकने के लिए एक इंच मोटे राल ( Bitumen ) के पलस्तर का प्रयोग किया गया है । " उसे सुस्थिर करने के लिए भीतरी भाग में पक्की ईंटों की एक और पतली तह चढ़ा दी गई है । इसके बाद फिर एक कच्ची ईंटों की ओर एक पक्की ईंटों की परत चढ़ी है । नालियाँ ( Drainage ) – सिन्धु घाटी के लोग नालियों के निर्माण में अत्यन्त निपुण थे । गली - कूचे में जल के निकास के लिए ईंटों की नालियाँ हैं । इनकी लम्बाई चौड़ाई विभिन्न प्रकार की है । कुछ नालियाँ नौ इंच चौड़ी और एक फुट गहरी है । ये नालियाँ ईंटों से ढकी हैं और आवश्यकतानुसार उन्हें हटाया जा सकता है । बड़ी नालियाँ पत्थरों से बनी और ढकी है । बरसाती पानी और घरों के मल - मूत्र के बहने के लिए मल - कूप बने हैं । लम्बी नालियों में कुछ - कुछ अन्तर पर छेद बने हैं ताकि उन्हें सुगमतापूर्वक साफ किया जा सके । नालियों से निकला हुआ कूड़ा शायद वहाँ से सदा हटाया नहीं जाता था । यही कारण है कि खुदाई के समय वह ज्यों का त्यों नालियों के पास पड़ा हुआ पाया गया । नालियों के मोड़ों पर तिकोनी ईंटों का प्रयोग होता था । दो नालियों के संगम पर ईंटों द्वारा निर्मित गढ़े बने हैं । वर्षा और तूफान द्वारा एकत्र जल को नगर से बाहर निकालने के लिए पक्की ईंटों की ढकी नालियाँ बनी हैं । प्रायः नालियाँ कुँओं के पास गुजरती हुई बनाई गई है । इस प्रकार कुँओं के जल के गन्दा होने का भय बना रहता था । शायद कांस्य युग की दूसरी किसी भी सभ्यता ने स्वास्थ्य और सफाई को इतना महत्त्व नहीं दिया जितना कि सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने दिया । आधुनिक नगर नियोजन प्रणाली में हम देखते हैं कि सिंधु सभ्यता के नगर - नियोजन प्रणाली के अधिकांश लक्षण मौजूद हैं । इसका उदाहरण हमें नाली व्यवस्था , सड़क निर्माण , भवन निर्माण , जल - निकासी आदि में मिलता है । यहाँ तक कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी उसका लक्षण पाया जाता है । कभी - कभी तो ऐसा लगता है कि नगर - नियोजन के मामले में आधुनिक युग से सिंधु सभ्यता के लोग कहीं आगे थे ।
Question 1. Examine the main features of town planning of the Indus Civilization. To what extent are these features found in modern town planning? (Examination the main features of the city planning of the Indus civilisation. How far are these features found in modern city planning?) Answer – In 1921, when the Indus Valley Civilization (2500 BC, 1750 BC) was discovered, The whole world was astonished. Spread over an area of about 12,99,600 square kilometers, this civilization was bigger than modern Pakistan. At the same time, it was also larger than the civilization of its contemporaries ancient Egypt and Mesopotamia. An important feature of the Indus Civilization was its town-planning system. Both Harappa and Mohenjodaro had their own forts where the people of the ruling class lived. In each town, outside the fort, there was a lower level town where ordinary people lived in brick houses. What was unique about the buildings was that they were arranged like a grid. Mackay says that the layout of the roads is such that the wind itself keeps cleaning the roads. Those roads cross each other at right angles. There are some houses which have only two rooms and some are so big that they have completely assumed the form of a palace. City buildings are famous for their simplicity. The entry places of the houses are in narrow streets. There are no windows in them at all. Some rooms have been designed keeping in view the safety. Common walls are rarely seen. The space between two houses was filled with bricks. The walls are very thick. Therefore, it is possible that the buildings here were of more than one storey. No space under the stairs. The stairs are high and tight. It can be inferred from the buildings here that the people here did not have the custom of curtains. The gates range in size from 3' 4' to 7' 10". Round and rectangular pillars are also seen, but they do not seem to be much in use. Small bricks were used to build the floor etc. The bricks are straight. And they were rubbed and cleaned so that the floor of the bathroom could be made in such a way that drops of water (Gypsum) and mortar were used for plastering. Lime and chalky clay were used in the construction of drains. Usually only baked bricks were used. The wells of Mohenjodaro are an important part of the city. But this thing is not seen in Harappa. These wells built thousands of years ago still work with the same capacity.
The view reveals the craftsmanship of the makers of that time. All that is needed is to remove the dirt and grime that has accumulated on them so that they can be used again for the distribution of clean water. The biggest feature of the houses of Mohenjodaro is the bathroom. Each house has one or more bathrooms. These are made of pucca bricks and they are directly related to the drains. These drains meet with big drains. The bathroom is square as well as rectangular. Their floor is sloping and the furniture and other things in the house must have been very simple, inclined towards the drainpipe. There were big pots inside the floor to keep grains. Food items like wheat etc. were kept in them. It is estimated that the people of this city would have used grass mats and wooden boards on the floors. Often in the kitchens, a large pot is found to prevent the kitchen waste from flowing into the drain, which had a hole in its bottom. There are small pits in front of every house on which there are nets. Garbage flowing in the water used to collect on these drains and the water used to reach the big drains of the city through that pit. The huge bathroom of Mohenjodaro is especially worth seeing. It is square and has a verandah around it. It is also made of bricks. Behind the verandah there are rooms and a walkway. There is a pond for swimming and there are also big wells. They probably used to fill the pond. This water tank is 30 feet long, 23 feet wide and 8 feet deep. There is also another floor made of wood above it. There is a ladder at each corner of the pool. This bathroom is made of solid bricks and not even a drop of water can fit inside it. The banks of the pool are made of beautiful bricks. One inch thick resin (Bitumen) plaster has been used to prevent moisture. To make it stable, another thin layer of pucca bricks has been provided in the inner part. After this, a layer of pucca bricks is mounted on one side of the mud bricks. Drainage – People of Indus Valley are involved in the construction of drains. They were very skillful. There are brick drains to drain the water in the street. They are of different length and width. Some drains are nine inches wide and one foot deep. These drains are covered with bricks and they can be removed as needed. Large drains are made of stones and covered. Sewage wells are made for the flow of rain water and household sewage. There are holes in the long drains at some intervals so that they can be cleaned easily. Out of the drains The garbage probably was not always removed from there. This is the reason that at the time of excavation it was found lying near the drains. Triangular bricks were used at the turns of the drains. At the confluence of two drains made of bricks made by bricks. Built to take out the water collected by rain and storms out of the city Drains covered with bricks have been made. Often drains have been made passing near the wells. Thus there was a fear of the well water becoming dirty. Perhaps no other civilization of the Bronze Age gave such importance to health and cleanliness as the people of the Indus Valley Civilization. In the modern town planning system, we see that most of the features of the town planning system of the Indus civilization are present. We find examples of this in drainage system, road construction, building construction, drainage etc. Even its symptom is found in the field of environment. Sometimes it seems that the people of the Indus civilization were far ahead of the modern era in the matter of town planning.
By- Prof. Rakesh Giri
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें