1. EPC के का फुल फॉर्म क्या होता है ?
> Enhancing Professional capacities ( पेशेवर क्षमताओं में वृद्धि )
2. अंग्रेजी में बीएड कैसे लिखा जाता है ?
> B.Ed .
3. B.Ed. का फुल फॉर्म क्या होता है?
> बैचलर ऑफ एजुकेशन ( Bachelor of education )
4. B.Ed. को हिंदी में क्या कहते हैं ?
> शिक्षा स्नातक
5. शिक्षण कौशल के प्रकार
शिक्षण कौशल के प्रकार
1. खोजक प्रश्न कौशल
2. प्रस्तावना कौशल
3. पुनर्बलन कौशल
4. श्यामपट्ट लेखन कौशल
5. स्पष्टीकरण का कौशल
6. उद्दीपन परिवर्तन कौशल
7. दृष्टांत कौशल
6. पाठ योजना कैसा होना चाहिए?
- पाठ पाठ योजना लक्ष्य शिक्षण विधियों पर विधियों सहायक सामग्री आदि की दृष्टि से विस्तृत होना चाहिए।
- पाठ योजना की भाषा सरल एवं आकर्षक होनी चाहिए।
- पाठ योजना संबंधित सामान्य एवं विशिष्ट उद्देश्य स्पष्ट रूप से लिखे जाने चाहिए।
- कक्षा के सामान्य अनुशासन के प्रति भी अध्यापक को सजग रहना चाहिए।
- छात्रोंछात्रों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए अच्छी पाठ योजना का आधार पूर्व ज्ञान को ही बनाया जाना चाहिए।
- अच्छी पाठ योजना छात्रों के सक्रिय सहयोग पर आधारित होनी चाहिए।
- प्रश्नोत्तर प्रणाली प्रभावी होनी चाहिए।
- मूल्यांकन की सुविधा की दृष्टि से एक अच्छी पाठ योजना को अध्यापक के इस कार्य में सहायक होना चाहिए।
7. सूक्ष्म शिक्षण
यह शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित रूप होता हैं। Micro Teaching मे छात्रों की संख्या एवं समय की अधिकता को कम कर दिया जाता हैं। इसका निर्माण छात्रों में शिक्षक कौशल को विकसित करने के लिए गया गया था। जब छात्राध्यापक शिक्षण के दौरान शिक्षण कार्य करते हैं तो उस समय उनके सामने छात्रों की उपस्थिति को सीमित कर 5 या 6 कर दिया जाता हैं।
सामान्यतः सूक्ष्म शिक्षण Micro Teaching का अर्थ होता हैं कम समय का शिक्षण। जिसमें छात्रअध्यापकों में एक-एक करके शिक्षण कौशल का ज्ञान करवाया जाता हैं।
8. वर्तमान में स्मार्ट क्लास का योगदान
स्मार्ट क्लास बच्चे ज्यादा आसानी से और कम समय में बहुत कुछ सीख जाते हैं, साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाने में अच्छा कारघर होता है। इस तकनीक से छात्रों का नॉलेज के संचार को विस्तार करने में मददगार सिद्ध होता है। इस इंटरएक्टिव माध्यम के द्वारा छात्रों को कठिन से कठिन विषयों को समझने में मददगार साबित होता है।
9. मनोविज्ञान का अर्थ
मनोविज्ञान (Psychology) वह शैक्षिक व अनुप्रयोगात्मक विद्या है जो प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं (mental processes), अनुभवों तथा व्यक्त व अव्यक्त दाेनाें प्रकार के व्यवहाराें का एक क्रमबद्ध तथा वैज्ञानिक अध्ययन करती है। मनोविज्ञान अनुभव का विज्ञान है।
10. वर्तमान शिक्षा मंत्री
11.वैधता
सूचना संकलन के लिये प्रयुक्त परीक्षण यदि अपने उद्देश्य की पूर्ति सफलता पूर्वक नहीं करते तो हम उसे अवैध परीक्षण कहते है। जबकि यदि परीक्षण उस उद्देश्य की पूर्ति करता है जिसके लिए उसे बनाया गया है तो हम ऐसे परीक्षण को वैध परीक्षण कहेंगे और परीक्षण के इस गुण को वैधता कहा जाता है।
12.विश्वसनीयता
विश्वसनीयता एक माप की स्थिरता की डिग्री है। एक परीक्षण विश्वसनीय होगा जब यह समान परिस्थितियों में एक ही दोहराया परिणाम देता है। ... मनोवैज्ञानिक अनुसंधान में शब्द विश्वसनीयता एक शोध अध्ययन या माप परीक्षण की स्थिरता को संदर्भित करता है।
13.शिक्षा का अर्थ
शिक्षा' शब्द का अर्थ हुआ सीखने-सिखाने की क्रिया। व्यापक अर्थ में शिक्षा किसी समाज में सदैव चलने वाली सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि एवं व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है और इस प्रकार उसे सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाया जाता है।
14. आप शिक्षक बनने के बाद शिक्षा में क्या बदलाव करेंगे ?
अथवा,
आप शिक्षक क्यों बनना चाहते हो ?
मै अपने शिक्षकों से बहुत प्यार करता हूं और वास्तव मे उनके अथक प्रयासों को लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी अपने भविष्य मे कुछ बनने की चाहत रखते है और विभिन्न तरीकों से अपने राष्ट्र की सेवा करना चाहते है। इसी तरह मै एक शिक्षक बनना चाहता हूं और छात्रों के लिए अध्ययन को और आसान बनाना चाहता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें