Phonepe से लोन कैसे लें?(Phonepe Se Loan Kaise Le)
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Phonepe App से लोन कैसे ले? दोस्तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Phonepe App डाउनलोड करना है और अगर आपके पास पहले से Phonepe App(Phonepe Loan Kaise Milta Hai) है तो आपको Phonepe App पर रजिस्टर कर लेना है।
इसके पश्चात आपको एक और ऐप Playstore से इंस्टॉल करना है जिसका नाम फ्लिपकार्ट शॉपिंग एप है इसमें आपको उसी नंबर से रजिस्टर कर लेना है जिस नंबर से आप ने Phonepe App Account बनाया हुआ है उसके बाद आपको अपने Flipcart App को खोलना है इसके बाद आपको फ्लिपकार्ट प्रोफाइल में जाकर Flipcart Pay Later ऑप्शन(Phonepe Loan Kaise Milta Hai) को एक्टिवेट करना है इसमें आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे जोकि आपको दे देने है।
इसे जरूर पढे – Google Pay Loan Apply Online
Phonepe से लोन लेने पर हमें कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?
आधार कार्ड
पैन कार्ड
सिबिल स्कोर= 700+
फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट करने में आपको लगभग 1000 से 50000 तक का लोन मिल जाता है इसमें बाद आपको अपना Phonepe App ओपन कर लेना है इसमें आपको My Mपर क्लिक करना है वहां पर आपको Payment Method पर आपका Flipcart Pay Letter का ऑप्शन अपने आप आ जाएगा।इसके माध्यम से आप Phonepe App में पेमेंट कर सकते है।
Phonepe लोन पर हमें कितना ब्याज लगता है?
दोस्तों इसमें आपको बिना ब्याज़ के 84 दिनों के लिए लोन मिलता है इसे आप 84 दिनों के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज(Phonepe Loan Kaise Milta Hai) या फिर ब्याज की यूज कर सकते हैं।
Phonepe लोन उपयोग हम कहां कहां पर सकते हैं?
दोस्तों हम Phonepe Loan का इस्तेमाल Phonepe App के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने,मोबाइल रिचार्ज,फ्लिपकार्ट शॉपिंग,बिजली बिल पेमेंट,लोन रीपेमेंट इन सारी चीजों में कर सकते हैं परंतु हम इस लोन को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
Phonepe Loan कैसे ले स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
इसमें पहले आपको Phonepe App को Play Store से डाउनलोड click here to download करना है।
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Phonepe App पर रिजस्टर कर लेना है।
इसके पश्चात आपको अपने बैंक अकाउंट को Phonepe App पर Upi Id द्वारा जोड़ लेना है।
इसके तुरंत बाद आपको एक और एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट को Playstore click here to download से डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद इसमें आपको उसी मोबाइल नंबर से फ्लिपकार्ट(Phonepe Loan Kaise Milta Hai) में कर लेना है जो कि आपने Phonepe App में रजिस्टर किया था।
इसके पश्चात आपको Flipcart Pay Latter में खुद को रेसिस्टर कर लेना है।
इसके बाद आपको इसमें मांगे गए Document को अपलोड करना है और आपको इसमें एक अमाउंट लिमिट मिल जाएगी।
इसके बाद आपको Phonepe को खोलकर My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप इस लोन को Phonepe में ले लेना है।
इसके बाद आप इस लोन अमाउंट का उपयोग कर सकते हो।
यहाँ अप्लाई करें – Phone Pe Loan Apply Now
PhonePe Instant Loan कितना मिलेगा?
दोस्तों अब यहाँ पर बात आती है की आपको PhonePe Se Loan कितना मिल सकता है तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा PhonePe Se Loan आप सभी को 10,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है ?
PhonePe Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?
दोस्तों अब अगर में बात करू की आपको PhonePe Se Loan मिलेगा उसको चुकाने का जो समय आपको कितना मिलेगा जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है आप इस लोन को 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री इस्तेमाल कर सकते हो वैसे इस लोन को चुकाने का जो समय है आपको कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों का मिल जाता है |
PhonePe Loan Interest Rate कितना लगता है?
दोस्तों हम चाहे कोई भी लोन ले लेकिन उस पर हमे ये जरूर पता होना चाहीए की ब्याज कितना लगेंगे अगर में याह पर बात करू PhonePe Loan Interest Rate की तो दोस्तों आपको जानकर बहुत ही ज्यादा खुशी होगी की आपको PhonePe Se Loan बिना किसी ब्याज के मिलता है यानी के दोस्तों आपको PhonePe Loan 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री मिलता है आप 45 दिनों तक बिना ब्याज के इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
PhonePe Personal Loan कैसे ले?
दोस्तों PhonePe से आप सभी बड़ी आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हो यानी के जो आपको लोन मिलेगा उस लोन का जहाँ चाहो वहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो क्युकी PhonePe कभी भी नहीं पूछता की आप इस का क्या करोगे |
PhonePe Business Loan कैसे ले?
दोस्तों अब आप में से काफी सारे लोगो के मन में आ रहा होगा की क्या PhonePe Business Loan भी देता है लेकिन दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा PhonePe Business Loan नहीं देता है लेकिन आप पर्सनल लोन लेकर उसका इस्तेमाल कर सकते हो |
PhonePe Loan के Features क्या – क्या है?
इसमें आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है
इसमें आपको ब्याज फ्री लोन मिलता है
इसमें आपको कम दस्तावेज देने होते है
Why PhonePe Loan?
दोस्तों वैसे में आपको एक बात बताना चाहुँगा आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन कम्पनी और लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी लेकिन अब यहाँ पर बात आती है की हम PhonePe Se Loan क्यों ले;
PhonePe Loan बिल्कुल 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है
PhonePe Loan आपको कम से कम दस्तावेजों पर मिल जाता है
PhonePe Loan आपको बिल्कुल ब्याज फ्री मिल जाता है
PhonePe Loan के लिए आप कही से भी आवेदन डाल सकते हो
PhonePe Loan आपको पुरे भारत में मिल जाता है
PhonePe Loan से आपको ज्यादा वक्त के लिए लोन मिल जाता है
PhonePe Loan आपके बैंक खाते में इंस्टेंट आपको मिल जाता है
PhonePe Loan का कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?
आप PhonePe Loan की मदद से कोई भी बिल भर सकते हो
आप PhonePe Loan से मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो
आप PhonePe Loan का इस्तेमाल अपना घर बनाने में कर सकते हो
आप PhonePe Loan के इस्तेमाल से कोई भी सामान खरीद सकते हो
आप PhonePe Loan का इस्तेमाल नई बाइक खरीदने के लिए कर सकते हो
आप PhonePe Loan से सबसे तेज लोन ले सकते हो
आप PhoneLoan की मदद से कोई भी ऑनलाइन सामान ले सकते हो
PhonePe Loan Eligibility क्या – क्या है?
आप एक भारत के नागरिक होने जरूरी है
आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 69 साल की होनी बहुत जरूरी है
आपके पास के कमाई का साधन होना बहुत जरूरी है
PhonePe Loan Documents कौन – कौन से लगेंगे?
Id Proof (इसके अंदर आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट दे सकते हो)
Address Proof (इसके अंदर आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट दे सकते हो)
PhonePe Loan Kaise Milta Hai?
अब हम बात करेंगे की आप PhonePe Se Loan Kaise Le (फ़ोन पे लोन कैसे लेते है) सकते हो दोस्तों आपको PhonePe Se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना होगा लकिन आपने पहले से ही इसे डाउनलोड करके रजिस्टर किया हुआ है तो ये और भी अच्छी बात है। अब दोस्तों आपको एक और एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा PhonePe Se Loan लेने के लिए जिसका नाम है Flipkart अब इसे भी आपको उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिससे आपने PhonePe में रजिस्टर किया था | अब आपको अपनी Flipkart की प्रोफाइल में जाकर Flipkart Pay Later को एक्टिवटे करना है | इसमें आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे।
PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain?
सबसे पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसमें जोड़ देना है।
इसके बाद आपको अब एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।
इसके बाद आपको अब फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद इसमें आपको उसी मोबाइल नंबर से रिजस्टर कर लेना है जिस से आपने PhonePe में रिजस्टर किया था।
इसके बाद आपको इसके पे लेटर में खुद को रिजस्टर कर लेना है।
इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
इसके बाद आपको इसमें एक लिमिट मिल जाएगी।
इसके बाद आपको PhonePe को खोल लेना है।
इसके बाद आपको My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप इस लोन को PhonePe में ले लेना है।
इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
This Website provids CTET, BPSC Super TET, B.Ed., D.El.Ed. Preparation Notes hindi and English
phonepe se loan kaise lete hain
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)
संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...
-
B.Ed. EPC-4 understanding the self pdf Notes in hindi UNIT - 1 : स्वयं की समझ ( Understanding Self ) Q.1 . आत्म सजगता का वर्णन कीजिए । ( Di...
-
शिक्षक प्रतिपुष्टि के प्रकार( पृष्ठ पोषण के प्रकार ) प्रतिपुष्टि सामान्यत; दो प्रकार का होता है – 1. धनात्मक प्रतिपुष्टि ...
-
बच्चे बचपन और उनका विकास: समकालीन वास्तविकता बिहार के विशेष संदर्भ में # विषय इस बात की समझ विकसित करने से संबंधित है कि किस प्रकार की धारणा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें