C-3 learning and teaching( अधिगम और शिक्षण), B.Ed | Adhigam ki avdharna | अधिगम की अवधारणा ( concept of learning )


 ऐसे ही और भी प्रश्न और   उनके उत्तर इस पेज पर   जोड़े   जाएंगे 







Q.अधिगम से आप क्या समझते हैं? अधिगम की अवधारणा को स्पष्ट करें।

Ans.


 अधिगम (LEARNING) :-


  • सीखना एक निरन्तर चलने वाली सार्वभौमिक प्रक्रिया हैं । व्यक्ति जन्म से ही सीखना प्रारम्भ कर देता है तथा मृत्युपर्यन्त कुछ न कुछ सीखता रहता है।
  •  सीखने की गति परिस्थिति के अनुरुप घटती-बढती रहती है। सीखने के लिए कोई स्थान विशेष निश्चित नही होता है। व्यक्ति कहीं भी, किसी भी समय, किसी से भी, कुछ भी सीख सकता है।
  • सीखने को अधिगम भी कहते हैं। प्रस्तत अध्याय में सीखने तथा अधिगम को पर्यायवाची शब्दों के रूप में प्रयुक्त किया गया है।
  • सीखना अथवा अधिगम एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसे न केवल शिक्षा मनोविज्ञान में वरन् मनोविज्ञान की समस्त शाखाओं में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।
  • वुडवर्थ (Woodworth) के अनुसार सीखने के प्रकरण को मनोविज्ञान के क्षेत्र में सबसे अधिक आधारभूत माना जाता है । वास्तव में शिक्षा प्रक्रिया का एक आवश्यक तथा महत्वपूर्ण अंग सीखना ही है। शिक्षा मनोविज्ञान में तो सीखने की प्रक्रिया को केन्द्रीय स्थान प्राप्त है।
  • कुछ जन्मजात प्रवृत्तियों तथा सहज प्रतिक्रियाओं के अतिरिक्त मनुष्य के अन्य समस्त व्यवहार सीखे हुए होते हैं| 


अधिगम की अवधारणा 

(Concept of Learning) 


'अधिगम या सीखना' वैसे तो एक सामान्य बोलचाल में प्रयुक्त होने वाला शब्द है तथा लगभग सभी व्यक्ति सीखने शब्द के अर्थ को समझते होंगें। परतुं मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस प्रश्न पर विचार करना उपयुक्त होगा कि 'अधिगम' शब्द से क्या अभिप्राय है ?

अधिगम से अभिप्राय अनुभवों के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाने की प्रक्रिया से है । अधिगम अर्थात सीखना शब्द का अर्थ मनोवैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तत की गई परिभाषाओं के अवलोकन से अधिक स्पष्ट हो सकेगा। इसलिए अधिगम की परिभाषायें आगे दी जा रही हैं|

  • वुडवर्थ के अनुसार -"नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं का अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया है।" 

  • गेटस व अन्यों के शब्दों में -"अनुभव तथा प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार का उन्नयन अधिगम है। 
  • क्रोनबेक अनुसार -
  • "अधिगम की अभिव्यक्ति अनुभव के परिणामस्वरुप व्यवहार में परिवर्तन के रुप में होती है।" 
  • स्किनर के अनुसार -"अधिगम व्यवहार में उत्तरोत्तर अनुकूलन का की प्रकिर्या है | 
  • गलफाड ने कहा है कि-"व्यवहार के कारण व्यवहार में आया कोई भी परिवर्तन अधिगम है।" 
  • क्रो एवं क्रो के अनुसार –“आदतों, ज्ञान तथा अभिवृत्तियों का अर्जन ही अधिगम है |


 अतः हम कह सकते हैं कि परिभाषाओं के विश्लेषण तथा व्याख्या से स्पष्ट है कि अधिगम प्रक्रिया में निम्न चार बातें निहित रहती हैं -

1. अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है । परन्तु बीमारी, थकान, संवेगात्मक स्थिति, परिपक्वता, मादक द्रव्यों के सेवन आदि के कारण व्यवहार में उत्पन्न होने वाले परिवर्तन अधिगम में सम्मिलित नहीं किये जाते हैं। 

2. अधिगम प्रक्रिया की अभिव्यक्ति व्यक्ति के द्वारा की जाने वाली विभिन्न क्रियाओं के द्वारा होती है। 

3. अधिगम लगभग स्थायी प्रकृति का परिवर्तन होता है।

 4. अधिगम अभ्यास, प्रशिक्षण तथा अनुभव पर आधारित होता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...