पाठ्यक्रम निर्माण के प्रमुख सिद्धांत-
Main Principles of Curriculum Construction
1. उद्देश्य संबंधी सिद्धांत
- उद्देश्य से संबंधित सिद्धांत निम्नलिखित है -
- पाठ्यक्रम निर्माण शिक्षा के उद्देश्यों पर आधारित होना चाहिए।
- पाठ्यक्रम निर्माण में मानव जाति द्वारा आयोजित ज्ञान को बालकों को प्रदान करने का उद्देश्य महत्वपूर्ण समझा जाना चाहिए।
- पाठ्यक्रम निर्माण में सामाजिक भावनाओं के विकास पर बल दिया जाना चाहिए और यह उद्देश्य सामने रखना चाहिए कि बालक जाति के जीवन में बौद्धिक रूप से भाग लेने को तैयार हो जाए।
- जीविकोपार्जन के सिद्धांत को भी पाठ्यक्रम निर्माण में महत्व दिया जाना चाहिए।
- पाठ्यक्रम निर्माण में अवकाश के लिए प्रशिक्षण के सिद्धांत को मान्यता देनी चाहिए।
2. विषय,क्रियाओं इत्यादि को सम्मिलित करने संबंधी सिद्धांत
- पाठ्यक्रम लचीला होना चाहिए।
- कौतूहल,यथार्थता तथा सामान्यीकरण का समावेश होना चाहिए।
- पाठ्यक्रम - निर्माण के विषयों, इत्यादि का संगठन इस प्रकार हो कि सीखने की प्रक्रिया का सीजनात्मक रूप का विकास हो।
- पाठ्यक्रम निर्माण में खेल और काम के समय की क्रियाओं में संबंध पर विशेष बल देना चाहिए।
- पाठ्यक्रम का निर्धारण इस प्रकार हो कि उसमें जीवन की समस्त क्रियाओं को आस्थान मिले।
- पाठ्यक्रम परिवर्तनशील होना चाहिए।
3. विभिन्न स्तरों पर विषयों, क्रियाओं इत्यादि का संगठन
- पाठ्यक्रम विषयों, क्रियाओं इत्यादि का संगठन इस प्रकार किया जाना चाहिए कि वह बालकों के वातावरण से संबंधित हो।
- पाठ्य - विषयों, इत्यादि का संगठन बालकों के वर्तमान से संबंधित होना चाहिए।
- पाठ्य - विषयों, इत्यादि का संगठन इस प्रकार हो कि वह आपस में सुसंबंध हो।
Epam Siwan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें