Epc-3 ICT full notes in Hindi

 ई - विषय वस्तु ( ई - मैग्जीन , ई - जर्नल्स ) का वर्तमान शिक्षा में प्रयोग ।

ई-पाठ्यवस्तु या अन्तर्वस्तु का अर्थ- शिक्षा में ई-पाठ्यवस्तु एक ऐसा लचीला आधार प्रदान करता है जिसकी सहायता से इण्टरनेट से इण्टरनेट साइट, उपभोक्ताओं से सम्बन्ध बनाये रखना तथा सहयोगियों और कर्मचारियों के मध्य सम्बन्ध विकसित करना आसान होता है। ई-पाठ्यवस्तु किसी ऑर्गेनाइजेशन को वेब सर्विस के माध्यम से अधिकार प्रदान करता है।

1. यह साइट को प्रभावशाली बनाने में संगठन की मदद करती है।

2. यह प्रबन्धकीय अन्तर्वस्तु को डेटाबेस के आधार पर संग्रह रखता है।


3. यह प्रयोग करने पर एक्स. एम. एल. (XML), संग्रहालय (Repositories) तथा अविरल फाइल (Static files) एवं अन्तर्वस्तु प्रदर्शित करता है।

4. वर्तमान समय में ई-अन्तर्वस्तु किसी भी टीम आधारित व्यापार की कुंजी है।


5. यह उपभोक्ताओं, कर्मचारियों, व्यापार को कच्चा माल प्रदान करने वाले सप्लायर तथा वितरकों के साथ अधिकारों के अनुरूप संचार कार्य करता है।


6. ई-अन्तर्वस्तु कार्य करने में सरल तथा परम्परागत प्रबन्धन सेवा की तुलना में अधिक विश्वसनीय होते हैं।


7. ई-अन्तर्वस्तु का प्रकाशन काफी जटिल प्रक्रिया द्वारा होता है जिसमें विशेषज्ञ कर्मचारियों की आवश्यकता होती है जिन्हें इसका पूर्ण ज्ञान होता है।


8. ई-अन्तर्वस्तु में जिस कोमल उपागमों का प्रयोग किया जाता है वह काफी महँगा होता है।



16 . एजूकाम्प , स्मार्ट क्लास कार्यक्रम में पी ० पी ० टी का योगदान।

उत्तर -

एजूकाम्प , स्मार्ट क्लास कार्यक्रम में पी ० पी ० टी का निम्नलिखित योगदान हैं -

  • दृश्य प्रभाव में वृद्धि।(Increase in visual effect.)
  • ऑडियंस को बेहतर बनाना।
  • एनोटेशन और हाइलाइट प्रदान करना।
  • जटिलताओं का विश्लेषण और संश्लेषण करना।
  • अंतःविषयता(Interdependence) के साथ पाठ्यक्रम को समृद्ध करना।
  • बढ़ती सहजता और अन्तरक्रियाशीलता।
  • बढ़ता आश्चर्य(Growing wonder)

17 . शिक्षा में समाचार पत्र की उपयोगिता ।

उत्तर -

छात्रों को समाचार पत्र पढ़ने से विभिन्न लाभ मिल सकते हैं। जैसे अख़बार पढ़ने से शब्दावली बढ़ जाती है। अंग्रेजी सीखने वाले अख़बार से अपनी अंग्रेजी को और बेहतर बना सकते हैं।



यहां तक ​​कि अर्थशास्त्र के छात्र, हिन्दी भाषा के छात्र, राजनीति विज्ञान के छात्र और विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को अखबार से नए शब्द मिलते है। जिनका उपयोग वे अपने हितों और विषयों के अनुसार इन शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


उदाहरण के लिए, अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए यह अच्छा है कि वे “अखबार के आर्थिक पृष्ठ, जहां राजनीति विज्ञान से संबंधित संपादकीय पृष्ठ पढ़ सकते हैं। अखबार पढ़ने से न केवल छात्रों को अपने विषयों में लाभ पहुंचाता है बल्कि देश के विभिन्न भागों में सामान्य ज्ञान और संस्कृति का ज्ञान भी प्राप्त किया है।


इसके अलावा, कैरियर पेज, कैरियर प्वाइंट, जॉब, कैरियर आदि एक साप्ताहिक प्रकाशित अख़बार हैं, जो छात्रों को विभिन्न नौकरियों, परीक्षाओं और कैरियर संबंधी मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है।

 18. आडियो - विजुअल सामग्रियों का प्रयोग ।

उत्तर -

जब तक शिक्षक ऑडियो विजुअल सामग्री और शिक्षण सीखने की प्रक्रिया के बीच संबंधों को समझता है, तब तक पूरी तरह से और सीखने की प्रक्रिया के रूप में शिक्षण के संबंध में ऑडियो विजुअल सामग्री को देखा जाना चाहिए। ऑडियो विजुअल सामग्रियों को शैक्षणिक कार्यक्रमों के नियोजित घटकों के रूप में उत्पादित, वितरित और उपयोग किया जाता है। यह सीखने की प्रक्रिया में मदद करता है जो प्रेरणा, वर्गीकरण और उत्तेजना है। द ए वी एड्स बहुआयामी पदार्थ हैं जो व्यक्ति को प्रेरित और उत्तेजित करते हैं। यह गतिशील सीखने का अनुभव अधिक ठोस यथार्थवादी और स्पष्टता बनाता है। यह सोच और तर्क में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। ऑडियो विजुअल एड्स शिक्षण में उपयोग किए जाने वाले संवेदनशील उपकरण और सीखने के रास्ते के रूप में उपयोग किए जाते हैं। ये योजनाबद्ध शैक्षिक सामग्री हैं जो लोगों की इंद्रियों से अपील करते हैं और स्पष्ट समझ के लिए सीखने की सुविधा को तेज करते हैं।

परिभाषाएं:

  1. किंडर एस जेम्स के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स किसी भी डिवाइस का उपयोग किया जाता है जिसका उपयोग सीखने का अनुभव अधिक ठोस, अधिक यथार्थवादी और अधिक गतिशील बनाने के लिए किया जा सकता है।
  2. बर्टन के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स उन संवेदी वस्तुओं या छवियों को शुरू करते हैं जो सीखते हैं या उत्तेजित करते हैं और सीखते हैं।
  3. Carter.v.Good के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स वे एड्स हैं जो सीखने की त्रिकोणीय प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करते हैं जो प्रेरणा, वर्गीकरण और उत्तेजना है।
  4. शिक्षा के अच्छे शब्दकोश के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स किसी भी चीज के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को सुनवाई या दृष्टि की भावना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सकता है या किया जा सकता है।
  5. एडगर डेल के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स उन उपकरणों के उपयोग से हैं जिनके विभिन्न शिक्षण और प्रशिक्षण स्थितियों में व्यक्तियों और समूहों के बीच विचारों के संचार की सहायता की जाती है। इन्हें बहु संवेदी सामग्री भी कहा जाता है।
  6. मैककेन और रॉबर्ट्स के अनुसार : ऑडियो विजुअल एड्स पूरक उपकरण हैं जिनके द्वारा शिक्षक, एक से अधिक संवेदी चैनल के उपयोग के माध्यम से अवधारणाओं, व्याख्याओं और प्रशंसाओं को स्पष्ट, स्थापित और सहसंबंधित करने में सक्षम हैं।
  7. केपी के अनुसार। नीरजा: एक ऑडियो विजुअल सहायता एक निर्देशक उपकरण है जिसमें संदेश को सुना और साथ ही देखा जा सकता है।

19. कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर के भागों का वर्णन ।


कंप्यूटर क्या हैं ? (What is Computer)

Computer एक ऐसा Electronic Device है जो User द्वारा Input किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओ को Result के रूप में प्रदान करता हैं, अर्थात् Computer एक Electronic Machine है जो User द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती हैं| इसमें डेटा को स्टोर, पुनर्प्राप्त और प्रोसेस करने की क्षमता होती है। आप दस्तावेजों को टाइप करने, ईमेल भेजने, गेम खेलने और वेब ब्राउज़ करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं। आप स्प्रैडशीट्स, प्रस्तुतियों और यहां तक ​​कि वीडियो बनाने के लिए इसका उपयोग भी कर सकते हैं।


  1. मॉनिटर (Monitor)
  2. की-बोर्ड (Key-Board)
  3. माउस (Mouse)
  4. सी.पी.यू. (C.P.U.)


मॉनिटर (Monitor)

यह एक विज्युअल डिस्प्ले यूनिट होता है. यह टेलीविजन की तरह दिखता है यह कंप्यूटर पर हो रहे सभी कार्यों को दिखाता है. मॉनिटर का आविष्कार Karl Ferdinand Braun ने सन 1897 में किया था.

मॉनिटर मुख्य तीन प्रकार के होते हैं.

मोनोक्रोम:

यह शब्द दो शब्द (mono) अर्थात एकल तथा क्रोम (chrome) अर्थात रंग से मिलकर बना है इसलिये इसे Single Color Display कहते है. तथा यह मॉनीटर आउटपुट को Black & White रूप में प्रदर्शित करता है.

ग्रे-स्केल:

यह मॉनीटर मोनोक्रोम जैसे ही होते हैं लेकिन यह किसी भी तरह के डिस्प्ले को ग्रे शेडस में प्रदर्शित करता हैं इस प्रकार के मॉनीटर अधिकतर हैंडी कंप्यूटर जैसे लैप टॉप में प्रयोग किये जाते हैं

रंगीन मॉनीटर:

ऐसा मॉनीटर RGB (Red-Green-Blue) विकिरणों के समायोजन के रूप में आउटपुट को प्रदर्शित करता है इसी कारण ऐसे मॉनीटर उच्च रेजोल्यूशन मैं ग्राफिक्स को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं कंप्यूटर मेमोरी की क्षमतानुसार ऐसे मॉनीटर 16 से लेकर 16 लाख तक के रंगों में आउटपुट प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं.

की-बोर्ड (Key-Board)

कीबोर्ड टाइपराइटर की तरह दिखता है. लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त कुंजी भी होते हैं. कीबोर्ड का प्रयोग कंप्यूटर टेक्स्ट टाइप करने या कमांड देने के लिए किया जाता है. अधिकांश कीबोर्ड में 104 की होते है. कुछ में इससे अधिक भी होते है. कीबोर्ड के कुंजी को मुख्य चार भागों में बांटा जाता है.

माउस (Mouse)

माउस वास्तविक के चूहे जैसा दिखता है. माउस को Pointing Device भी कहा जाता है. इसका प्रयोग ऑब्जेक्ट को चुनने और दिशा निर्देश करने में किया जाता है. माउस के द्वारा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. यह कर्सर को चलाकर पटल के वांछित स्थान पर उसे ले जाने तथा इसका नोद्य (बटन) दबाकर उचित विकल्प चुनने में मदद करता है.


अधिकतर माउस मैं दो या तीन बटन होते हैं. Left key, Right key और Scroll key.

सी. पी.यू. (C.P.U.)

सी.पी.यू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है. सी.पी.यू कंप्यूटर का दिमाग़ भी कहते हैं. यह समस्त कंप्यूटर को नियंत्रित और संचालित करता है. CPU कंप्यूटर का सबसे मुख्य भाग होता है जिसका काम कंप्यूटर में आने वाले इनपुट (Input) निर्देशों पर प्रोसेस (Process) करना और सुरक्षित करना होता है. समस्त कंप्यूटर को सीपीयू ही नियंत्रित करता है. CPU के तीन भाग होते हैं.


20. कम्प्यूटर एक लर्निंग टूल के रूप में : सूचनाओं को प्राप्त करना , भेजना । 


कंप्यूटर के उपयोग हर लाभकारी हो रहा है और जहां तक शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान की बात है तो आज आप इंटरनेट पर यह जानकारी भी आप कंप्‍यूटर के ही द्वारा प्राप्‍त कर रहें हो, कंप्यूटर की सामान्‍य जानकारी हर किसी को होनी ही चाहियेे, आईये जानते हैं शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान – The contribution of computers in education
  • आज आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, जिससे वह बच्‍चे और विद्यार्थी जिसके शहर में वह कोर्स उपलब्‍ध नहीं हैं या जो बाहर जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं वह भी शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं 
  • Computer भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है। कंप्‍यूटर में आप अनेकों पुस्‍तकों को डिजिटल फार्मेट में अपने साथ रख सकते हैं और कभी पढ सकते हैं 
  • विद्यार्थी अपने लिये जरूरी नोट्स तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्‍स Microsoft Office Word, Excel, और PowerPoint की सहायता ले सकते हैं 
  • शिक्षक भी विद्यार्थी को प्रभावी ढंग से किसी भी विषय को समझाने के लिये पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाकर उन्‍हें समझा सकते हैैंं, लेकिन इसके लिये प्रोजेक्टर, इंटरनेट आदि व्यावहारिक ज्ञान लेना आवश्‍यक होगा। 
  • आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं और किसी भी विष्‍ाय पर चर्चा कर सकते हैं 
  • आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  • कंप्यूटर शिक्षा का एक अच्छा स्रोत है। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बड़ा योगदान है। आज हर स्कूल व् कॉलेज में कंप्यूटर लैब है। कम्यूटर के माध्यम से अध्यापकों को भी छात्रों को पढने में सहायता मिलती है।




Epamsiwan 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...