इकाई -1 : गणित की समझ प्रश्न
1 . गणित के बारे में भय , भ्रम और मिथक से क्या समझते हैं ? उदाहरण देकर समझायें । गणित को सबके लिए सरल आप कैसे बना सकते हैं ?
प्रश्न 2 . गणित को परिभाषित करें ।
प्रश्न 3 . हमारे जीवन से गणित का संबंध बहुत घनिष्ठ है । कैसे ?
प्रश्न 4 . गणित शिक्षण प्राप्य उद्देश्य पर प्रकाश डालें।
प्रश्न 5 . गणित शिक्षण की पाठ्यक्रम में क्या आवश्यकता है विर्वेचना करें ।
प्रश्न 6 . गणित शिक्षण के शैक्षिक उद्देश्य कौन - कौन से हैं ?
प्रश्न 7 . गणित शिक्षण , हमारे दैनिक जीवन में किस प्रकार उपयोगी है ? विस्तार से वर्णन करें।
प्रश्न 8 . गणित की प्रकृति स्पष्ट कैसी है ? पैटर्न , तर्क , सामान्यीकरण तथा परिवर्तनशीलता में इसका महत्त्व बताइये ।
प्रश्न 9 . गणित अथवा गणित शिक्षण की विशेषताओं पर प्रकाश डालें ।
प्रश्न 10. गणित शिक्षण की आवश्यकताओं को बताएँ ।
अथवा , दैनिक जीवन में गणित की आवश्यकता का वर्णन कीजिए ।
प्रश्न 11. गणित के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालयी पाठ्यक्रम में गणित के महत्त्व . को स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न 12. गणितीय खेल के प्रकारों को बताइएँ । गणित को रोचक कैसे बनाया जा सकता है ? अपना सुझाव दीजिए ।
प्रश्न 13. गणित की प्रकृति पर प्रकाश डालें ।
प्रश्न 14. ' गणित की प्रकृति तार्किक होती है । " कैसे ?
प्रश्न 15. समाज के हर वर्ग / पेशे के लोग अपनी जरूरत के अनुसार गणित का उपयोग करते हैं , इस कथन से क्या आप सहमत है ? यदि छानों क्यों ?
प्रश्न 16. गणितीयकरण से क्या अर्थ है ? बच्चों में गणितीयों का विकास हो सके । इस हेतु आप क्या - क्या प्रयास करेंगें ।
प्रश्न 17. गणित सिखाने हेतु इनके अवधारणाओं को एक निर्धारित क्रम में सिखना आवश्यक होता है । उदाहरण देकर अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए ।
प्रश्न 18. गणितीयकरण के लिए आप उपयुक्त वातावरण का सृजन कैसे करेंगे ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए ।
Epam Siwan
...
...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें