Who are you friends? Classification of friendship:- how many parts is friendship divided? Importance of friendship- in hindi - English मित्र किसे कहते हैं ?

Who are you friends? Classification of friendship:- how many parts is friendship divided? Importance of friendship- in hindi - English मित्र किसे कहते हैं ?






Who are you friends?

 A child who helps a child in his work and plays with him is called a friend. What is the definition of friend? The relationship between one child and another child is good and with whom he likes to live, work and play, we call that child's friend. Who is Friendship? The mutual relation between friends is called friendship. Friendship is such a relationship in which there is freedom to choose friends according to their convenience and interest. Friendship is such a bond that connects the minds of people and on the basis of this they are ready to do anything for each other.

मित्र किसे कहते हैं ? 

 किसी बालक के उसके कार्यों में सहयोग करने वाला तथा उसके साथ खेलने वाला बालक मित्र कहलाता है । मित्र की परिभाषा क्या है ? किसी एक बालक एवं दूसरे बालक का संबंध अच्छा होता है एवं जिनके साथ वह रहना , कार्य करना एवं खेलना पसंद करता है , उन्हें हम उस बालक का मित्र कहते हैं । मित्रता किसे कहते हैं ? मित्रों के बीच आपसी संबंध को मित्रता कहा जाता है । मित्रता एक ऐसी रिश्ता है जिसमें अपनी सुविधा एवं रूचि के अनुसार देख परख कर मित्र चुनने की स्वतंत्रता होती है । मित्रता एक ऐसा बंधन है जो लोगों के मन को जोड़ता है और इसी के आधार पर वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं ।

Classification of friendship:-

how many parts is friendship divided?

Friendship is divided into three parts :

1. Ffriendship of utility: - In this type of friendship, the friend is the one whose interest and benefit are seen in friendship.

2. Friendship of pleasure: - In this type of friendship, there is an agreement between friends about your interest and they share their happiness among friends.

3. Good Friendship :- In this type of friendship there is mutual respect and love kebab between two friends. This type of friendship is friendship without any purpose. That is, in this type of friendship there is no benefit, interest. And there is no motive to get pleasure.

Write the above three types of friendship have been given by Aristotle.

मित्रता का वर्गीकरण:

मित्रता को कितने भागों में बांटा गया है ?

  • मित्रता को तीन भागों में बांटा गया है :

1. उपयोगिता की मित्रता : - इस प्रकार की मित्रता में मित्र वही होता है जिसकी मित्रता में अपना हित एवं लाभ दिखाई देता है ।

2. आनंद की मित्रता : - इस प्रकार की मित्रता में मित्रों के बीच आपसे हित को लेकर सहमति होती है एवं वे अपनी आप सी खुशी मित्रों के बीच बांटते हैं ।

3. अच्छी मित्रता : - इस प्रकार की मित्रता में दो मित्रों के बीच आपसी सम्मान एवं प्रेम कबाब होता है । इस प्रकार की मित्रता बिना कोई मकसद की मित्रता होती है । अर्थात इस प्रकार के मित्रता में किसी प्रकार की लाभ , हित एवं आनंद प्राप्ति का कोई मकसद नहीं होता है ।

उपरोक्त लिखिए तीनों मित्रता के प्रकार अरस्तु ने दिए हैं ।


Importance of friendship-

  • Friendship and friendship are helpful in the all around development of the child.
  • A friend helps another friend in completing sports and other tasks.
  • A good friend saves his friend from malpractices.
  • A good friend makes his friend aware of social values ​​and ideals.
  • Friend and friendship also play an important role in the mental development of children.


 मित्रता का महत्व:-

  • मित्र एवं मित्रता बालक के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है ।
  • एक मित्र दूसरे मित्र को खेलकूद व अन्य कार्यों को संपन्न करने में मदद करता है ।
  • एक अच्छा मित्र अपने मित्र को कुसंगति से बचाता है ।
  • एक अच्छा मित्र अपने मित्र को सामाजिक मूल्यों एवं आदर्शों का ज्ञान कराता है ।
  • बालकों के मानसिक विकास में भी मित्रता एवं मित्र की अहम भूमिका होती है ।



...


...

By..

    Prof. Rakesh giri


Epam Siwan 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...