Literally Meaning of Curriculum:
Curriculum is made up of two words – text and curriculum. Pathya means "readable" or "to be taught" and charya means 'following the rules'. Thus the meaning of curriculum is - the subject matter and activities to be read or taught as per the rules.
पाठ्यचर्या का शाब्दिक अर्थ :
पाठ्यचर्या दो शब्दों से मिलकर बना है- पाठ्य और चर्या । पाठ्य का अर्थ है “ पढ़ने योग्य " अथवा “ पढ़ाने योग्य ” तथा चर्या का अर्थ है ' नियमपूर्वक अनुसरण ' । इस प्रकार पाठ्यचर्या का अर्थ हुआ- पढ़ने योग्य अथवा पढ़ाने योग्य विषय वस्तु और क्रियाओं का नियम पूर्वक अनुसरण ।
(Curriculum) Curriculum is called Curriculum in English. Curriculum is derived from the Latin word "Currere" which means Run. Curriculum in this context means running on a path to reach a certain goal.
Definition of Curriculum: Talking about the curriculum, all the processes that take place inside the school come under the curriculum. In all these processes both the teacher and the student are involved. For example: - When a child comes to school, all the process (reading, sports, handicraft, music, cleaning, prayer, mid-day meal etc.) by him or with him all the process comes under the curriculum. Not only the process of teaching but all those processes come under the curriculum which are related to education and teaching.
( Curriculum ) पाठ्यचर्या को अंग्रेजी में Curriculum कहते हैं । Curriculum की उत्पत्ति लैटिन शब्द “ Currere ” से हुई है जिसका अर्थ Run होता है । इस संदर्भ में पाठ्यचर्या का अर्थ- किसी निश्चित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मार्ग पर दौड़ना होता है ।
पाठ्यचर्या की परिभाषा :
पाठ्यचर्या के बारे में कहा जाए तो विद्यालय के अंदर होने वाले सभी प्रक्रिया पाठ्यचर्या के अंतर्गत आती है । इन सभी प्रक्रिया में शिक्षक एवं छात्र दोनों परस्पर सम्मिलित होते हैं । जैसे : - जब कोई बालक विद्यालय में आता है तो उसके द्वारा या उसके साथ होने वाली सभी प्रक्रिया ( पठन - पाठन , खेलकूद , हस्तकला , संगीत , सफाई , प्रार्थना , मध्यान भोजन इत्यादि ) सभी प्रक्रिया पाठ्यचर्या के अंतर्गत आती है । सिर्फ पठन - पाठन की प्रक्रिया ही नहीं अपितु उन सभी प्रक्रिया पाठ्यचर्या के अंतर्गत आती है जो शिक्षा तथा शिक्षण से संबंधित होती हैं ।
The definition of curriculum given by scholars is as follows,
according to Cunningham - "Curriculum is the instrument (instrument) which is in the hands of the artist (teacher) to give its material (student) according to his ideals (objectives) in his school. Happens for "
According to Froebel – “Curriculum should be understood as the essence of all knowledge and experience of mankind. "
According to the Secondary Education Commission - "Curriculum does not mean only the academic subjects taught in the school mutually, but it includes the totality of the experience that the child receives in the school."
फ्रोबेल के अनुसार- ” पाठ्यचर्या को मानव जाति के समस्त ज्ञान और अनुभव का सार समझना चाहिए । " माध्यमिक शिक्षा आयोग के अनुसार- ” पाठ्यचर्या का अभिप्राय विद्यालय में पारस्परिक विधि से पढ़ाए जाने वाले केवल शैक्षिक विषयों से नहीं है अपितु इसमें अनुभव की बात समग्रता शामिल है जो बालक को विद्यालय में प्राप्त होता है । " पाठ्यचर्या की आवश्यकता : Curriculum ( पाठ्यचर्या ) का संबंध सीखने वाले से होता है , इसका मतलब पाठ्यचर्या का संबंध सिखाने वाले से ही होता है । यह दोनों ( सीखने वाले और सिखाने वाले ) को जोड़ने वाले एक कड़ी है । पाठ्यचर्या की सहायता से एक शिक्षक यह पता लगाता है कि क्या पढ़ना- पढ़ाना है , किन क्रियाओं में भाग लेना है ? इन सब जानकारी के लिए छात्र और अध्यापक दोनों के लिए पाठ्यचर्या की आवश्यकता होती है । .
Need of Curriculum :
Curriculum (Curriculum) ) is related to the learner, it means the curriculum is related to the teacher. It is a link connecting both (the learner and the learner). With the help of curriculum, a teacher finds out whether to teach, what activities to take part in? All this information is needed in the curriculum for both the student and the teacher. .
Utility and Importance of Curriculum:
“What is necessary will be useful and it will have importance; the same thing is true for the curriculum.”
Importance of Curriculum for the teacher:
With the help of the curriculum, education should be able to determine the nature of its teaching work, teaching work With the help of curriculum, teachers are able to choose their method of teaching and educate the students properly.
Importance of curriculum for learners:
To the learner With the help of curriculum it helps in fulfilling the purpose of education.With the help of curriculum, students are successful in knowing how much facts to read in main subjects and in how much time those facts have to be read.ie, learners based on the curriculum They make their study plan and by following it they achieve success.
पाठ्यचर्या की उपयोगिता और महत्व :
“ जो आवश्यक है वह उपयोगी होगा और उसका महत्व होगा यही बात पाठ्यचर्या के लिए सत्य है "
शिक्षक के लिए पाठ्यचर्या का महत्व :
पाठ्यचर्या की सहायता से शिक्षा को अपने शिक्षण कार्य के स्वरूप को निर्धारित करने , शिक्षण कार्य को संचालन करने तथा छात्रों की उपलब्धियों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है । पाठ्यचर्या की मदद से शिक्षक अपनी शिक्षण विधि का चयन करने में तथा छात्रों को उचित प्रकार से शिक्षित करने में समर्थ होते हैं ।
विद्यार्थी के लिए पाठ्यचर्या का महत्व :
शिक्षार्थी को पाठ्यचर्या की मदद से शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने में मदद मिलती है । पाठ्यचर्या की मदद से छात्र यह जानने में सफल होते हैं कि मुख्य विषयों में कितना तथ्य पढ़ना है तथा उन तथ्यों को कितने समय में पढ़ना है । अर्थात पाठ्यचर्या के आधार पर शिक्षार्थी अपनी अध्ययन योजना बनाते हैं तथा इस पर चलकर वे सफलता की प्राप्ति करते हैं ।
...By......
Prof. Rakesh Giri.....
Epam Siwan
...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें