आंइस्टीन को चुनौती देने वाला बिहारी गणितज्ञ बदहाल !! Vashishtha Narayan Singh (वशिष्ठ नारायण सिंह)
Veteran mathematician Vashistha Narayan Singh of Bihar has passed away. Vashisht Narayan Singh, who was battling mental illness for decades, breathed his last in Patna at the age of 74.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has condoled his death. Vasistha Narayan Singh's life was full of ups and downs. His life is quite interesting from working in NASA to being anonymous.
Patna Sesitu Tiwari did a story on the life of Vashistha Narayan Singh in 2015 when his anonymity was in the news. Read that full story.
An old man was wandering around the house with a pencil in his hand. Sometimes the newspaper, sometimes the copy, sometimes the wall, sometimes the railing of the house, wherever he felt, writing something there, some muttering.
advertisement
The family used to see him, sometimes with tears in his eyes and sometimes with a smile on his face.
This 70 year old 'pagla sa' man was famous in his youth as 'Scientist ji'. Meet Vashistha Narayan Singh, the great mathematician. Vashisht Narayan Singh, who was suffering from mental illness schizophrenia for almost 40 years, lived a life of oblivion in an apartment in Patna but his best friend was a book, a copy and a pencil.
Bhai Ayodhya Singh, who was living with him in Patna, had said, "He had brought 10 boxes of books with him from America, which he used to read. Like any other small child, once in three-four days for him a copy, pencil Had to bring it."
As a student in Patna Science College, he used to interrupt his mathematics teacher for teaching wrongly. When the principal of the college came to know, he was taken a separate examination in which he broke all the academic records.
In the family of five siblings, financial constraints were always camped. But this did not eclipse his talent. Identification of talent
When Vashistha Narayan Singh was studying in Patna Science College, then Professor John Kelly of the University of California caught sight of him. Callie recognized his talent and in 1965, Vashistha Narayan went to America.
In 1969, he earned his PhD from the University of California and became an associate professor at the University of Washington. Also worked in NASA but did not feel like and returned to India in 1971.
First worked in IIT Kanpur, then IIT Bombay and then ISI Kolkata.
Meanwhile, in 1973, he got married to Vandana Rani Singh. The family members tell that this was the time when people came to know about the unusual behavior of Vashisht ji.
His sister-in-law Prabhavati says, "Getting very angry over small things, studying day and day after closing the room, staying awake all night was included in his behavior. He also used to take some medicines but what disease he was with. used to put off the question." Illness and shock
Vandana also got upset with this unusual behavior and got divorced. This was a big setback for Vashistha Narayan.
It was around this time that he was also troubled by the behavior of his associates in ISI Kolkata.
Bhai Ayodhya Singh says, "Bhaiyya (Vashisht ji) used to tell that many professors got his research printed in their name and this used to bother him a lot."
In the year 1974, he had his first attack, after which his treatment started. When things did not work out, in 1976 he was admitted to Ranchi.
According to the family members, if the treatment went well, then there was a possibility of their recovery. But the family was poor and there was no help from the government.
In 1987, Vashistha Narayan returned to his village. But suddenly disappeared at 89. In the year 1993, he was found in a very pathetic condition in Doriganj, Saran. 'Raddi ho gaya sab'.
Ayodhya Singh, brother of Dr. Vashisht, who retired from the Army, says, "After the intervention of the then Defense Minister at that time, I was transferred to Bangalore where Bhaiya was treated. But then I was transferred and could not get treatment. Since then till now. He's at home."
Dr. Vashisht's family was now hopeless about his treatment. The boxes full of books in the house, the writings of Vasistha Babu on the walls, the copies written by him used to scare him. The fear was that after Vasistha Babu, all this would be sold like rubbish.
As her sister-in-law Prabhavati also says, "In India, if the minister's dog falls ill, then there is a line of doctors. But now we are concerned about the books, not the treatment of them. Otherwise, he did not become mad himself, the society made him mad. made."
(The article's description of the challenge to Einstein and of NASA has now been removed as it could not be confirmed by reliable sources.)
बिहार के जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया है. दशकों से मानसिक बीमारी से जूझ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह ने 74 साल की उम्र में पटना में आख़िरी सांस ली.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. वशिष्ठ नारायण सिंह का जीवन काफ़ी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. उनका जीवन नासा में काम करने से लेकर गुमनाम होने तक काफ़ी दिलचस्प है.
पटना से सीटू तिवारी ने वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन पर 2015 में तब स्टोरी की थी जब उनकी गुमनामी चर्चा में थी. पढ़िए वो पूरी स्टोरी.
एक बूढ़े आदमी हाथ में पेंसिल लेकर यूंही पूरे घर में चक्कर काट रहे थे. कभी अख़बार, कभी कॉपी, कभी दीवार, कभी घर की रेलिंग, जहां भी उनका मन करता, वहां कुछ लिखते, कुछ बुदबुदाते हुए.
घर वाले उन्हें देखते रहते थे, कभी आंखों में आंसू तो कभी चेहरे पर मुस्कराहट ओढ़े.
यह 70 साल का 'पगला सा' आदमी अपने जवानी में 'वैज्ञानिक जी' के नाम से मशहूर था. मिलिए महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह से.तकरीबन 40 साल से मानसिक बीमारी सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित वशिष्ठ नारायण सिंह पटना के एक अपार्टमेंट में गुमनामी का जीवन बिता रहे थे लेकिन किताब, कॉपी और एक पेंसिल उनकी सबसे अच्छी दोस्त थी.
पटना में उनके साथ रह रहे भाई अयोध्या सिंह ने कहा था, "अमरीका से वो अपने साथ 10 बक्से किताबें लाए थे, जिन्हें वो पढ़ा करते थे. बाक़ी किसी छोटे बच्चे की तरह ही उनके लिए तीन-चार दिन में एक बार कॉपी, पेंसिल लानी पड़ती थी.''
पटना साइंस कॉलेज में बतौर छात्र ग़लत पढ़ाने पर वह अपने गणित के अध्यापक को टोक देते थे. कॉलेज के प्रिंसिपल को जब पता चला तो उनकी अलग से परीक्षा ली गई जिसमें उन्होंने सारे अकादमिक रिकार्ड तोड़ दिए.
पाँच भाई-बहनों के परिवार में आर्थिक तंगी हमेशा डेरा जमाए रहती थी. लेकिन इससे उनकी प्रतिभा पर ग्रहण नहीं लगा.प्रतिभा की पहचान
वशिष्ठ नारायण सिंह जब पटना साइंस क़ॉलेज में पढ़ते थे तभी कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन कैली की नज़र उन पर पड़ी. कैली ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और 1965 में वशिष्ठ नारायण अमरीका चले गए.
साल 1969 में उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की और वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर बन गए. नासा में भी काम किया लेकिन मन नहीं लगा और 1971 में भारत लौट आए.
पहले आईआईटी कानपुर, फिर आईआईटी बंबई और फिर आईएसआई कोलकाता में नौकरी की.
इस बीच 1973 में उनकी शादी वंदना रानी सिंह से हो गई. घरवाले बताते हैं कि यही वह वक्त था जब वशिष्ठ जी के असामान्य व्यवहार के बारे में लोगों को पता चला.
उनकी भाभी प्रभावती बताती हैं, "छोटी-छोटी बातों पर बहुत ग़ुस्सा हो जाना, कमरा बंद करके दिन-दिन भर पढ़ते रहना, रात भर जागना उनके व्यवहार में शामिल था. वह कुछ दवाइयां भी खाते थे लेकिन वे किस बीमीरी की थीं, इस सवाल को टाल दिया करते थे."बीमारी और सदमा
इस असामान्य व्यवहार से वंदना भी जल्द परेशान हो गईं और तलाक़ ले लिया. यह वशिष्ठ नारायण के लिए बड़ा झटका था.
तक़रीबन यही वक्त था जब वह आईएसआई कोलकाता में अपने सहयोगियों के बर्ताव से भी परेशान थे.
भाई अयोध्या सिंह कहते हैं, "भैया (वशिष्ठ जी) बताते थे कि कई प्रोफ़ेसर्स ने उनके शोध को अपने नाम से छपवा लिया और यह बात उनको बहुत परेशान करती थी. "
साल 1974 में उन्हें पहला दौरा पड़ा, जिसके बाद शुरू हुआ उनका इलाज. जब बात नहीं बनी तो 1976 में उन्हें रांची में भर्ती कराया गया.
घरवालों के मुताबिक़ इलाज अगर ठीक से चलता तो उनके ठीक होने की संभावना थी. लेकिन परिवार ग़रीब था और सरकार की तरफ़ से मदद नहीं मिली.
1987 में वशिष्ठ नारायण अपने गांव लौट आए. लेकिन 89 में अचानक ग़ायब हो गए. साल 1993 में वह बेहद दयनीय हालत में डोरीगंज, सारण में पाए गए.'रद्दी हो जाएगा सब'
आर्मी से सेवानिवृत्त डॉ वशिष्ठ के भाई अयोध्या सिंह बताते हैं, " उस वक्त तत्कालीन रक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मेरा बेंगलुरु तबादला किया गया जहां भैया का इलाज हुआ. लेकिन फिर मेरा तबादला कर दिया गया और इलाज नहीं हो सका. तब से अब तक वह घर पर हैं."
डॉ वशिष्ठ का परिवार उनके इलाज को लेकर अब नाउम्मीद हो चुका था. घर में किताबों से भरे बक्से, दीवारों पर वशिष्ठ बाबू की लिखी हुई बातें, उनकी लिखी कॉपियां उनको डराती थीं. डर इस बात का थआ कि क्या वशिष्ठ बाबू के बाद ये सब रद्दी की तरह बिक जाएगा.
जैसी कि उनकी भाभी प्रभावती कहती भी हैं, "हिंदुस्तान में मिनिस्टर का कुत्ता बीमार पड़ जाए तो डॉक्टरों की लाइन लग जाती है. लेकिन अब हमें इनके इलाज की नहीं किताबों की चिंता है. बाक़ी तो यह पागल ख़ुद नहीं बने, समाज ने इन्हें पागल बना दिया."
डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह की जीवन यात्रा एक नजर में
# 2 अप्रैल 1946 : जन्म.
# 1958 : नेतरहाट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान.
# 1963 : हायर सेकेंड्री की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान.
# 1964 : इनके लिए पटना विश्वविद्यालय का कानून बदला। सीधे ऊपर के क्लास में दाखिला. बी.एस-सी.आनर्स में सर्वोच्च स्थान.
# 8 सितंबर 1965 : बर्कले विश्वविद्यालय में आमंत्रण दाखिला.
# 1966 : नासा में.
# 1967 : कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमैटिक्स का निदेशक.
# 1969 : द पीस आफ स्पेस थ्योरी विषयक तहलका मचा देने वाला शोध पत्र (पी.एच-डी.) दाखिल.
# बर्कले यूनिवर्सिटी ने उन्हें “जीनियसों का जीनियस” कहा.
# 1971 : भारत वापस.
# 1972-73: आइआइटी कानपुर में प्राध्यापक, टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च (ट्रांबे) तथा स्टैटिक्स इंस्टीट्यूट के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन.
# 8 जुलाई 1973 : शादी.
# जनवरी 1974 : विक्षिप्त, रांची के मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती.
# 1978: सरकारी इलाज शुरू.
# जून 1980 : सरकार द्वारा इलाज का पैसा बंद.
#1982 : डेविड अस्पताल में बंधक.
# नौ अगस्त 1989 : गढ़वारा (खंडवा) स्टेशन से लापता.
# 7 फरवरी 1993 : डोरीगंज (छपरा) में एक झोपड़ीनुमा होटल के बाहर फेंके गए जूठन में खाना तलाशते मिले.
# तब से रुक-रुक कर होती इलाज की सरकारी/प्राइवेट नौटंकी.
# पिछले दो दिन से : पीएमसीएच के आईसीयू में।
# निधन : 14 नवंबर 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें