difference between sin and virtue
If sin is west then virtue is east, sin is sky then virtue is earth. That means there is a big difference between sin and virtue, virtue makes people good, virtue makes the world bad.
पाप और पुण्य, यहां खुल जाता है इसका खाता, होता है हिसाब
चाहे धर्म कोई भी हो, उसमें पाप और पुण्य का लेखा-जोखा रहता है। जैसे देव-कार्य और दानव-कार्य होता है, जैसे सुख-दुख का अनुभव होता है, उसी प्रकार पाप और पुण्य भी मन के भाव हैं। मतलब ये कि जो काम खुलेआम किया जाए, वह पुण्य है और जो काम छिपकर
In today's time in Kaliyuga 90% of the people are committing sins. Everyone has become corrupt. Be it the police or the judge, everyone is bowing their heads in front of money. Wherever you look, there is a shadow of evil. Sin and Virtue This is the basis, some people like sin to live, some virtuous, some accompanies sin and some virtuous.
There are so many types of sin. And its punishment is also horrifying. The worst of all these sins is the killing of the soul. For which it is said in the scriptures - killing the soul is a great sin. And the punishment for this sin is also the most dangerous
no date
But there is no date when he will enjoy the fruits of that sin, whenever he will enjoy the fruits of that sin, then he will realize that the suffering today is the result of his past sins. Such people believe that the punishment for sin is given by God, but God says that he himself creates the nature of man and whatever action he does, he gets the same result. As this nature itself moves, as you do to nature, then nature will also give you the same. In the same way there are sins and virtues, according to what you do, your sins and virtues will become
पाप और पुण्य में अंतर
पाप पश्चिम है तो पुण्य पूरब हैं,पाप आकाश है तो पुण्य पृथ्वी।मतलब ये कि पाप और पुण्य में बड़ा अंतर है ,पुण्य लोगों को अच्छा बनाती है , पुण्य दुनिया को खराब बनाती है।
कलयुग में आज के समय में 90 % लोग पाप कर रहे हैं। सभी लोग भ्रष्ट हो गए हैं। चाहे पुलिस हो या जज हो ,सब पैसे के आगे सर झुकाये हुए हैं। जिधर देखो उधर बुराई की परछाई दिखाई देती है। पाप और पुण्य यह आधार है कुछ लोग जीने के लिए पाप पसंद करता है तो कोई पुण्य , कोई पाप का साथ देता है तो कोई पुण्य का।
ऐसे तो पाप के कई प्रकार है। और इसकी सजा भी भयावह है। इन सभी पापों में सबसे खराब पाप जीव हत्या है।जिसके लिए धर्मशास्त्रों में कहा गया है -जीव हत्या महापाप है। और इस पाप की सजा भी सबसे खतरनाक है
कोई तिथि नहीं
लेकिन वह उस पाप का फल कब भोगता है इसकी कोई तिथि नहीं है, जब भी वह पाप का फल भोगेगा तब उसे एहसास हो जायेगा , कि आज दुख, वह उसके पुराने पापों का परिणाम है। ऐसा लोग मानते हैं कि पाप की सजा भगवन देते है लेकिन भगवान कहते हैं स्वयं मनुष्य की प्रकृति बनाते हैं और जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलता है। जैसे ये प्रकृति स्वयं चलती है , आप जैसा प्रकृति को करेंगे तो प्रकृति भी आपको वैसा ही देगी। उसी तरह पाप और पुण्य भी है ,आप जैसा करेंगे उसके अनुसार ही आपके पाप और पुण्य बनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें