Society and community ( samajor samuday )
samajor samuday me antar ; There are two major "society" and "community" that develop as a result of individual's social tendency and social relations. Communities develop only in human society. The system of social relations is called society. Society is a broad concept, unlike "community" is a narrow organization. A specific group of individuals is called a community. The community has a definite geographical area. All the members of the community have close relations with each other and have similar customs, interests etc. The community has a specific name. Despite some similarities between society and community, there are also some fundamental differences.
समाज और समुदाय ( samajor samuday ) samajor samuday me antar ; व्यक्ति की सामाजिक प्रवृत्ति एवं सामाजिक संबंधों के परिणामस्वरूप विकसित होने वाले दो प्रमुख " समाज " तथा " समुदाय " हैं । मानव समाज मे ही समुदायों का विकास होता है । सामाजिक संबंधों की व्यवस्था को समाज कहा जाता है । समाज एक व्यापक अवधारणा है इससे भिन्न " समुदाय " एक सुंकुचित संगठन हैं । व्यक्तियों के एक विशिष्ट समूह को समुदाय कहते है । समुदाय का एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र होता हैं । समुदाय के सभी सदस्यों के आपसी संबंध घनिष्ठ होते हैं तथा उनके रीति - रिवाज , रूचियों आदि समान होते हैं । समुदाय का एक विशिष्ट नाम होता हैं । समाज और समुदाय मे कुछ समानताएं होते हुए भी कुछ मौलिक अन्तर भी हैं ---
Difference between society and community (samaj or samuday me antar)
1. Community is a tangible concept, while the nature of society is intangible. 2. Community is a group of individuals, whereas society is a network of social relations. 3. The area of community is limited, while the area of society is wide. Due to this vastness, there are many communities in the society. 4. Locality is an essential requirement of the community, locality is not necessary for the society. 5. The basis of community is "community spirit", while it is based on logic and intelligence. 6. Communities are based on normal life and inequalities; Whereas in the society both similarities and differences are found. 7. Community has a specific name, whereas society does not have any specific name. 8. Cooperation is an essential need of the community. Along with the primacy of cooperation in society, conflict is also found. 9. Communities are based on specific culture and social heritage, but many cultures and diversity are found in the society. 10. Communities serve limited purposes, whereas societies are based on broad objectives. 11. Society is based on formal relations, whereas community is based on informal relations found between individuals. 12. In the society, the individual fulfills his broad objectives, whereas in the community the individual's objectives are limited.
समाज और समुदाय में अंतर ( samaj or samuday me antar )
1. समुदाय मूर्त अवधारणा हैं , जबिकि समाज का स्वरूप अमूर्त हैं । 2. समुदाय व्यक्तियों का समूह होता हैं , जबकि समाज सामाजिक सम्बन्धों के जाल को कहते हैं । 3. समुदाय का क्षेत्र सीमित होता हैं , जबिकि समाज का क्षेत्र विस्तृत होता हैं । इसी विशालता के कारण समाज मे अनेक समुदाय होते हैं । 4. स्थानीयता समुदाय की अनिवार्य आवश्यकता है , समाज के लिए स्थानीयता अनिवार्य नही हैं । 5. समुदाय का आधार " सामुदायिक भावना " होती है , जबकि तर्क और बुद्धि पर आधारित होता हैं । 6. समुदाय सामान्य जीवन और असमानताओं पर आधारित होता हैं ; जबकि समाज मे समानताएं और विभिन्नाएं दोनों पाई जाती हैं । 7. समुदाय का विशिष्ट नाम होता है , जबकि समाज का कोई विशिष्ट ना नही होता हैं । 8. सहयोग समुदाय की अनिवार्य आवश्यकता हैं । समाज मे सहयोग की प्रधानता के साथ ही साथ संघर्ष भी पाया जाता हैं । 9. समुदाय विशिष्ट संस्कृति और सामाजिक विरासत पर आधारित होते है , किन्तु समाज मे अनेक संस्कृतियां और विविधताएं पाई जाती हैं । 10. समुदाय सीमित उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं , जबकि समाज विस्तृत उद्देश्यों पर आधारित होते हैं । 11. समाज औपचारिक सम्बन्धों पर आधारित होते है , जबकि समुदाय का आधार व्यक्तियों के बीच पाये जाने वाले अनौपचारिक सम्बन्ध होते हैं । 12. समाज मे व्यक्ति अपने विस्तृत उद्देश्यों की पूर्ति करता हैं , जबकि समुदाय मे व्यक्ति के उद्देश्य सीमित होते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें