|| त्रिभुज की अवधारणा || Concept Of Triangle /- Bihar d.el.ed. S-7: गणित का शिक्षण शास्त्र - 2
तीन भुजाओं से बनी एक बन्द आकृति को त्रिभुज कहते हैं। त्रिभुज में 3 भुजाएँ, 3 कोण और 3 ही शीर्ष होते हैं।
त्रिभुज किसे कहते हैं त्रिभुज के प्रकार एवं सूत्र
त्रिभुज किसे कहते हैं ?
त्रिभुज एक बंद आकृति होती हैं जो तीन रेखाखडों के मिलने से बनती है। त्रिभुज मे तीन भुजा, तीन शीर्ष तथा तीन कोण होते हैं।
triangle in hindi
महत्वपूर्ण बिन्दु
त्रिभुज के भीतरी कोणो को अन्तः कोण कहते हैं।
त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का योगफल 180 अंश होता है।
त्रिभुज के किन्ही दो भुजाओ की लम्बाइयो का योग तीसरी भुजा की लम्बाई से अधिक होता है।
त्रिभुज की किन्ही दो भुजाओं की लम्बाइयों का अन्तर तीसरी भुजा की लम्बाई से कम होता है।
त्रिभुज का वर्गीकरण (Classification Of Triangle)
त्रिभुज का वर्गीकरण दो आधार पर किया जाता है –
भुजाओं के आधार पर
कोणों के आधार पर
भुजाओं के आधार पर त्रिभुज के प्रकार
भुजाओं के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं जो नीचे दिये गए हैं –
समबाहु त्रिभुज
समद्विबाहु त्रिभुज
विषमबाहु त्रिभुज
समबाहु त्रिभुज
समबाहु का अर्थ होता है – ‘सभी भुजाएँ बराबर’
अर्थात वह त्रिभुज जिसकी सभी भुजाएँ समान हो, समबाहु त्रिभुज कहलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें