Motivation
The word motivation is derived from the Latin word "motum", which means motor and motion. According to psychologists Krecht and Krechfield, motivation answers our 'why'. Why do we love someone? Why do we hate someone? Why are stars not visible during the day? Education is a lifelong process i.e. action. There is a force behind any action which we call the driving force. Similarly, the force acting in the process of acquiring education is motivation. tecnicht auffeur ( Classification of motives ) Intrinsic motives which we also call personal, biological, primary, innate motives etc. Hunger, thirst, rest, sleep, love, anger, sex, bowel movement etc.
External motives which we call social, psychological, secondary, acquired motives. Security, performance, curiosity, sociability, knowledge Motivational need + driver + encouragement 3117luchat ( need ) It is a need or lack of our body which causes us to feel physical imbalance or stress. For example, the need to eat when hungry. Need of medicine when sick, need of companion when living alone Need rest when tired Necessity is the internal state of an organism which organizes the field of the organism in relation to some stimulus or goals and generates action to achieve them. " The driver / propulsion / propulsion ( drive ) has a cunning associated with every need. Like hunger from the need to eat, thirst from the need of water, we remain tense until the driver is calm.
Stimulus Incentives are the elements present in the environment which make our driver calm down. For example, when thirsty, the creature quenches its thirst by drinking water from a pond, a waterfall, a river or a stream. “Stimulus is that object, situation or process that stimulates behavior, continues it and gives it direction.” In fact, there is a close relationship between need, driver and stimulus. Necessity gives birth to drivers. Drivers are a stressful situation and give a definite direction and form to behavior. Needs are met by stimulation. Once the need is met, the drivers terminate. According to Thomson there are two types of motivation 1 Inherent 2 Artificial There are two types of Motivation according to Maslow - 1 Innate 2 Acquired According to Garrett there are three types of Motivation - 1 Biological 2 Psychological 3 Types of social motivation 1) Intrinsic Motivation When a person acts by self-motivation, it is called mechanical or positive motivation.
2 External Motivation When a person works on being motivated by some outside person and not motivated by himself, then it is called external or negative motivation.
अभिप्रेरणा ( Motivation ):-
प्रेरणा शब्द लैटिन भाषा के " मौटम " शब्द से बना है , जिसका अर्थ है- motor तथा motion इसके अनुसार प्रेरणा में गति होना अनिवार्य है | मनोवैज्ञानिक क्रेच तथा क्रेचफील्ड के अनुसार प्रेरणा हमारे ' क्यों का उत्तर देती हैं । हम किसी से क्यों प्यार करते हैं ? हम किसी से क्यों घृणा करते हैं ? तारे दिन में क्यों दिखाई नहीं देते हैं ?
शिक्षा एक जीवनपर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है अर्थात क्रिया है | किसी भी क्रिया के पीछे एक बल कार्य करता है जिसे हम प्रेरक बल कहते हैं | उसी प्रकार शिक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया में कार्य करने वाला बल अभिप्रेरणा है |
अभिप्रेरणा के प्रकार :-
आंतरिक अभिप्रेरक :- जिन्हें हम व्यक्तिगत , जैविक , प्राथमिक , जन्मजात अभिप्रेरक आदि भी कहते हैं | भूख , प्यास , आराम , नींद , प्यार , क्रोध , सेक्स , मल - मूत्र त्याग आदि |
बाह्य अभिप्रेरक:- जिन्हें हम सामाजिक , मनोवैज्ञानिक , द्वितीयक , अर्जित अभिप्रेरक कहते हैं । सुरक्षा , प्रदर्शन , जिज्ञासा , सामाजिकता , ज्ञान प्रेरक आवश्यकता + चालक + प्रोत्साहन
आवश्यकता ( need ):- यह हमारे शरीर की कोई जरूरत या अभाव है जिसके उत्पन्न होने पर हम शारीरिक असंतुलन या तनाव महसूस करते हैं । जैसे- -भूख लगने पर खाने की आवश्यकता | बीमार पड़ने पर दवा की आवश्यकता अकेले रहने पर साथी की आवश्यकता | थक जाने पर आराम की आवश्यकता | ' आवश्यकता प्राणी की वहां आंतरिक अवस्था है जो किसी उद्दीपन हो अथवा लक्ष्यों के संबंध में जीवो का क्षेत्र संगठित करती हैं और उन की प्राप्ति हेतु क्रिया उत्पन्न करती हैं । " ॥ चालक / अंतर्नोद / प्रणोदन ( drive ):- प्रत्येक आवश्यकता से जुड़ा हुआ एक चालाक होता है | जैसे - खाने की आवश्यकता से भूख , पानी की आवश्यकता से प्यास जब तक चालक शांत नहीं हो जाता तब तक हम तनाव में रहते हैं ।
उद्दीपन / प्रोत्साहन ( Incentive ):- प्रोत्साहन वातावरण में उपस्थित तत्व है जो हमारे चालक को शांत कर देते हैं । जैसे- प्यास लगने पर जीव तालाब , झरना , नदी - नाले का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है | " उद्दीपन वह वस्तु परिस्थितियां अथवा प्रक्रिया है जो व्यवहार को उत्तेजना प्रदान करती हैं उसे जारी रखती हैं तथा उसे दिशा देती हैं । " वास्तव में आवश्यकता चालक एवं उद्दीपन में घनिष्ठ संबंध है | आवश्यकता चालको को जन्म देती हैं | चालक एक तनावपूर्ण स्थिति हैं तथा व्यवहार को एक निश्चित दिशा और रूप प्रदान करती हैं । उद्दीपन द्वारा आवश्यकता की पूर्ति होती हैं | आवश्यकता की पूर्ति होने के पश्चात चालक समाप्त हो जाते हैं । थॉमसन के अनुसार अभिप्रेरिक दो प्रकार के होते हैं 1 स्वाभाविक 2 कृत्रिम मैस्लो के अनुसार अभिप्रेरक दो प्रकार के होते हैं -
1 जन्मजात
2 अर्जित गैरेट के अनुसार अभिप्रेरक तीन प्रकार के होते हैं -
1 जैविक
2 मनोवैज्ञानिक
3. सामाजिक अभिप्रेरणा के प्रकार ( Type of motivation )
1. आंतरिक अभिप्रेरणा:- जब व्यक्ति स्वयं से प्रेरित होकर कार्य करता है तो इसे यांत्रिक या सकारात्मक अभिप्रेरणा कहते हैं |
2. बाह्य अभिप्रेरणा:- जब व्यक्ति स्वयं से प्रेरित ना होकर किसी बाहर के व्यक्ति के द्वारा प्रेरित करने पर कार्य करता है तो इसे बाह्य या नकारात्मक अभिप्रेरणा कहते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें