The unique number which is divided by all the digits from 1 to 10, know interesting facts

The unique number which is divided by all the digits from 1 to 10, know interesting facts


India has made many important discoveries in the field of mathematics. Whether it was done by the great mathematician Aryabhata or by Srinivasa Ramanujan. Ramanujan discovered such a unique number, which surprised mathematicians all over the world.


Mathematics is such a subject that some people find it very fun, while most people are afraid of it. Whereas the math done in maths proves to be very exciting. Indian Mathematician Srinivasa Ramanujan made such a discovery that the mathematicians of the whole world were astonished by the maths numbers. Actually for centuries it has been believed that there is no such number which can be divided by all the numbers from 1 to 10 but Ramanujan broke this myth.


The great mathematician Srinivasa Ramanujan discovered a number which can be divided by all the digits from 1 to 10 i.e. can be divided. This number is 2520. When Ramanujan made this discovery, all the mathematicians of the world were surprised to see it. Since then no other number has been found that can be divided by the numbers from 1 to 10.


This secret is hidden behind this number 

2520 can be divided by numbers from 1 to 10 leaving zero.

2520 ÷ 1 = 2520
 2520 ÷ 2 = 1260
 2520 ÷ 3 = 840
 2520 ÷ 4 = 630
 2520 ÷ 5 = 504
 2520 ÷ 6 = 420
 2520 ÷ 7 = 360
 2520 ÷ 8 = 315
 2520 ÷ 9 = 280
 2520 ÷ 10 = 252



The question arises that what is so special about this number due to which it is unique and it divides all the digits from 1 to 10. The answer is- Think of time in such a way that there are 7 days in a week, 30 days in a month and 12 months in a year. When these three i.e. 7, 30 and 12 (7×30×12=2520) are multiplied, then this number comes to 2520.






 Let us tell you that Ramanujan has made important contributions in many areas like number theory, infinite series.















वो अनूठी संख्‍या जो 1 से 10 तक सभी अंकों से हो जाती है विभाजित,जानें रोचक तथ्य


भारत  ने गणित के क्षेत्र में कई बहुत अहम खोज की हैं. फिर चाहे वो महान गणितज्ञ आर्यभट्ट ने की हों या श्रीनिवास रामानुजन ने. रामानुजन ने एक ऐसी अनूठी संख्‍या खोजी, जिसने पूरी दुनिया के गणितज्ञों को हैरान कर दिया|


गणित ऐसा विषय है जो कुछ लोगों को बहुत मजेदार लगता है, वहीं ज्‍यादातर लोगों को इससे डर लगता है. जबकि गणित में की गई माथापच्‍ची बेहद रोमांचक साबित होती है| भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने गणित की संख्‍याओं के साथ माथापच्‍ची करके ऐसी खोज की कि पूरी दुनिया के गणितज्ञ हैरान रह गए. दरअसल सदियों से यह माना जाता रहा है कि ऐसी कोई भी संख्‍या  नहीं है जिसे 1 से 10 तक के सभी अंकों से विभाजित किया जा सके लेकिन रामानुजन ने इस मिथ को तोड़ दिया|




महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने एक ऐसी संख्‍या खोजी जिसे 1 से 10 तक के सभी अंकों से विभाजित किया जा सकता है यानी कि भाग दिया जा सकता है. यह संख्‍या 2520 है. रामानुजन ने जब यह खोज की तो इसे देखकर दुनिया के सभी गणितज्ञ हैरान रह गए थे. उसके बाद से अब तक ऐसी दूसरी कोई संख्‍या नहीं खोजी जा सकी है जिसे 1 से 10 तक के अंकों से भाग दिया जा सके |

इस संख्‍या के पीछे छिपा है ये राज 


2520 को शून्‍य छोड़कर 1 से 10 तक के अंकों से विभाजित कर सकते हैं|


 2520 ÷ 1 = 2520
 2520 ÷ 2 = 1260
 2520 ÷ 3 = 840
 2520 ÷ 4 = 630
 2520 ÷ 5 = 504
 2520 ÷ 6 = 420
 2520 ÷ 7 = 360
 2520 ÷ 8 = 315
 2520 ÷ 9 = 280
 2520 ÷ 10 = 252




सवाल उठता है कि इस संख्‍या में ऐसा क्‍या खास है जिसके कारण यह अनूठी है और इससे 1 से 10 तक के सारे अंक विभाजित हो जाते हैं| इसका जबाव है- समय इसे ऐसे समझें कि एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं, महीने में 30 दिन और एक साल में 12 महीने होते हैं. जब इन तीनों यानी कि 7, 30 और 12 (7×30×12=2520) का गुणा किया जाए तो यह संख्‍या 2520 आती है |



बता दें रामानुजन ने नंबर थ्‍योरी, इनफाइनाइट सीरीज जैसे कई क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है|
























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...