BCF-2008 में विज्ञान की समझ / BCF-2008 me vigyan ki samajh | NCF 2005: विज्ञान शिक्षण का उद्देश्य (The Objectives of Teaching Science)

 

NCF 2005:  विज्ञान शिक्षण का उद्देश्य (The Objectives of Teaching Science)


  • कौशल प्राप्त करने और वैज्ञानिक ज्ञान के सत्यापन और पीढ़ी के लिए अग्रणी प्रक्रियाओं और तरीकों को समझने के लिए,विज्ञान के विकास और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का निर्माण करना।
  • प्रौद्योगिकी, विज्ञान और समाज के इंटरफेस में वैश्विक और स्थानीय मुद्दों से संबंधित और सराहना करने के लिए।
  • पेशेवर क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान और साथ ही व्यावहारिक कौशल प्राप्त करना।
  • कुछ मूल्यों को आत्मसात करने के लिए – ईमानदारी, सहयोग, अखंडता, पर्यावरण का संरक्षण, और जीवन के लिए चिंता – और महत्वपूर्ण सोच को विकसित करना।

BCF-2008 में विज्ञान की समझ / BCF-2008 me vigyan ki samajh

  • उद्देश्यों को मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए ।
  •  उन उद्देश्यों को प्रजातंत्रीय शिक्षा के जगत में सभी स्थानों में मान्यता मिलनी चाहिए ।
  •  उद्देश्यों को ऐसा होना चाहिए कि साधारण परिस्थितियों में उनकी प्राप्ति संभव हो सके । 
  •  उन उद्देश्यों से यह संभव होना चाहिए कि कक्षा की पढ़ाई से बालकों के व्यवहार में अप्रत्याशित परिवर्तन हो सकें । 
  •  उद्देश्यों को ऐसा होना चाहिए कि अध्यापक उसका प्रयोग कर सके अर्थात उसे उपयोगी होना चाहिए ।






Epam Siwan....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...