ERAC गतिविधि- वर्णों की पहचान ।
E- Eexperience ( अनुभव ) - सबसे पहले बच्चों से उनके परिवेशीय ज्ञान के अनुभव को जानने के लिये किसी एक वर्ण पर आधारित वस्तु या प्राणी के बारे में पूछना होगा , जैसे - ' क ' वर्ण पर आधारित शब्द कमल , कबूतर , कलम आदि , की जानकारी लेना क्या बच्चे इन शब्दों से परिचित हैं ।
ERAC R - Reflection ( चिन्तन ) - अब बच्चों से पूछना ऊपर जिन शब्दों के बारे में बात हुई , उसमें उनमें पहली ध्वनि किस किस वर्ण की थी।जिसमें बच्चों का चिंतन होगा , फिर उनके स्वरूप अर्थात लिखा कैसे जाय को शामिल किया जा सकता है ।
ERAC A - Application ( अनुप्रयोग ) - अब बच्चों से ' क ' वर्ण से बनाने वाले अन्य शब्दों की जानकारी दी जायेगी , इसके साथ साथ अन्य वर्गों से सम्बंधित परिवेषीय वस्तुओं पर चर्चा की जायेगी ।
ERAC C - Consolidation ( समेटना और निष्कर्ष निकालना ) ऊपर जिन जिन वर्गों को शिक्षण के दौरान पढाया गया उनको दोहराना ।
गणित शिक्षण में प्रयुक्त गतिविधि ELPS- तो ठीक ERAC की तरह ELPS भी गणित शिक्षण में गतिविधि के चरणों को प्रकट करते है जहाँ
ELPS गतिविधि -1 से 10 तक की संख्याओं की जानकारी ।
ELPS E- Experience with solid / concret object- इसके अंतर्गत बच्चों से परिवेश या कक्षा कक्ष में जो ठोस या मूर्त वस्तुएँ हैं , उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी कि वो इन चीजों को जानते हैं की नही।इसमें हम उनसे कांच की गोलियाँ , कांच की चूड़ियाँ , घर पर अलग अलग तरह के पालतू जानवरो के बारे में पूछ सकते हैं ।
ELPS L- Language- जब बच्चों का परिवेशीय अनुभव जानने का प्रयास किया जाता है तो शिक्षक और छात्रों के मध्य जो communication का माध्यम है वो बहुत important चरण है क्युंकि सिखने से पहले ये स्पष्ट होना चाहिये की बच्चे शिक्षक की बात को समझ रहें हैं की नही ।
ELPS P- Picture- चित्र- बच्चे जिन वस्तुओं को जानते हैं उन्हे उनका चित्र दिखा कर उनके अनुभओं को और मजबूती दिया जा जा सकता है।आपने देखा भी होगा की प्रारंभिक स्तर पर कक्षाओं में चित्रों के आधार पर संख्या बोध करवाया जाता है । अब अगर आपने बच्चे को एक पतंग दिखाया और बच्चे से पूछा ये क्या है तो बच्चा बतायेगा ये पतंग है ।
फिर आप पूछ सकतें हैं की ये कितनी पतंग तो बच्चे अपने पूर्व अनुभव से बतायेंगे की ये एक पतंग है , इसके तुरंत बाद हम अन्तिम चरण पर पहुंचते हैं ।
ELPS Symbol- संकेत / प्रतीक - अब बच्चों को ये बताया जायेगा कि पतंग की इस संख्या को प्रतीक या संकेत में कैसे लिखा जायेगा । तो उन्हें श्यामपट्ट पर 1 लिख कर दिखाया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें