Meaning of Rubrics रुब्रिक एक मूल्यांकन उपकरण होता है जिसका निर्माण विद्यार्थी के किसी क्षेत्र जिसमें पाठ्यचर्या विषयों , पाठ्यचर्या गतिविधियों , सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुणों को सम्मिलित किया जा सकता है इसका उपयोग उक्त क्षेत्रों में प्रदर्शन का आकलन करने हेतु किया जाता है ! प्रदत्त कार्य आरंभ करने से पहले इसे विद्यार्थियों को सौंपा जाता है जिससे कि वे उन मानदंडों पर विचार कर सकें जिन पर उनके कार्य का आकलन मूल्यांकन किया जाएगा ! जब विद्यार्थी को रुब्रिक पहले ही प्राप्त हो जाते हैं वे समझ जाते हैं कि उनका मूल्यांकन कैसे होगा और वह उसी के अनुरूप तैयारी कर सकते हैं ! यह एक तरह का मूल्यांकन प्रपत्र है जो बच्चों की अनुक्रिया का आकलन करता है ! जो एक संख्यात्मक आकलन की बजाय मानदंडों की पूरी श्रृंखला के योग के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन की पूरी श्रृंखला का मूल्यांकन करता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...