असमानता
किसी समाज में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रकों अथवा श्रेणियों से सम्बंधित लोगों हेतु सामाजिक संसाधनों तक पहुंच के संदर्भ में विद्यमान अवसरों की असमानता और भेदभाव को सामाजिक असमानता के रूप में वर्णित किया जाता है । सामाजिक संसाधनों में आर्थिक , सांस्कृतिक और सामाजिक पूँजी को शामिल किया जाता है । सामाजिक असमानता लोगों के मध्य जन्मजात अथवा ' प्राकृतिक ' विभिन्नताओं का परिणाम नहीं है बल्कि यह उस समाज द्वारा उत्पादित है जिसमें वे रहते हैं । यह सामाजिक स्तरीकरण का मार्ग प्रशस्त करती है । ये असमानताएं राजनीतिक असमानता ( अर्थात् विधि के समक्ष नागरिक समानता न होना ) , आय और सम्पत्ति में असमानता , जीवन संबंधी असमानता आदि का रूप धारण कर लेती हैं । उदाहरणार्थ , किसी दलित के लिए परम्परागत व्यवसायों यथा कृषि श्रम , मैला उठाने अथवा चर्म कार्य इत्यादि तक सीमित होने की संभावनाएं अधिक होती हैं ।
सामाजिक असमानता सामाजिक असमानता का अर्थ है कि समाज में कुछ लोगों द्वारा जातियों का भेदभाव करना जितने जाति निम्न जाति के लोगों को विभिन्न प्रकार के दोष दोषारोपण करती है तथा उन्हें हर स्थान पर जाने से रोक तोक की जाती है कुछ जानवर के पेड़ लोग नीचे वर्ग के लोगों को यातनाएं एवं पीड़ा के थे उन्होंने तन को मंदिर में जाने से रुक तो होती है ना शिक्षा के क्षेत्र में जैसे कॉलेज और स्कूलों में भी उन्हें एडमिशन के लिए बहुत बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है शिक्षा एक ऐसी चीज है जिस में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए था हमें यह प्रयास करना चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई नीच का भावना रखें तथा शिक्षा हर एक जी को एक समान दी जाए डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी इस सहयोग किया है शिक्षा के लिए किसी प्रकार के भेदभाव का विरोध किया है।
संघर्ष या द्वन्द्व (Conflict) :-
संघर्ष या द्वन्द्व (Conflict) से तात्पर्य दो या अधिक समूहों के बीच मतभेद, प्रतिरोध, विरोध आदि से है। एक ही समूह के अन्दर भी द्वन्द्व हो सकता है। इस स्थिति में अन्तःसमूह द्वन्द्व (intragroup conflict) कहते हैं।
संघर्ष अपने स्वप्नों को प्राप्त करने का भी हो सकता है। यह संघर्ष परिस्थितियों से होता है। जिसमे व्यक्ति/जीव स्वयं को तपाता है।
सामाजिक संघर्ष
सामाजिक संघर्ष है संघर्ष के लिए एजेंसी या सत्ता में समाज । सामाजिक संघर्ष तब होता है जब दो या दो से अधिक कलाकार सामाजिक संपर्क में एक दूसरे का विरोध करते हैं , प्रत्येक असंगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास में पारस्परिकता के साथ सामाजिक शक्ति का प्रदर्शन करता है , जबकि दूसरे अपने स्वयं को प्राप्त करने से रोकते हैं । यह एक सामाजिक संबंध है जिसमें दूसरों के प्रतिरोध के बावजूद अभिनेता की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए जानबूझकर कार्रवाई की जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें