1.प्रिया गणितीय प्रश्‍न करने में निपुण है उसमें किस प्रकार की बहुबौद्धिकता की अधिकता है 

  1. भाषायी बुद्धि 
  2. तार्किक बुद्धि 
  3. अन्‍तर्वैयक्तिक बुद्धि 
  4. मनोगत्‍यात्‍मक बुद्धि 

2.वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षण की सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण विशेषता है 

  1. विश्‍वसनीयता 
  2. वैधता 
  3. वस्‍तुनिष्‍ठता 
  4. ये सभी 

3.सर्वाधिक प्रभावशाली शिक्षण सामग्री है

  1. अप्रक्षेपित 
  2. प्रत्‍यक्ष अनुभव 
  3. प्रक्षेपित 
  4. इनमें से कोई नही 

4.मूल्‍यांकन का निकटतम संबंध होता है  

  1. 2 विषयवस्‍तु से  
  2. मूल्‍यांकन प्रविधियों से 
  3. उद्देश्‍यो से 
  4. सीखने की क्रियाओ से 

5. अंकगणित की चार मूलभूत संक्रियाऍं है  

  1. योग, भाग, परिणाम, और क्षेत्रफल ज्ञात करना 
  2. परिकलन , संगणना, रचना करना और समीकरण बनाना 
  3. योग , गुणा, भिन्‍नो को दशमलव में बदलना और सम आकृतियों की रचना करना 
  4. योग, व्‍यवकलन, गुणा और भाग 

6. किसी प्रकार के मूल्‍यांकन का मुख्‍य अभिप्राय विद्यार्थियों को फीडबैक देना है 

  1. रचनात्‍मक मूल्‍यांकन 
  2. निदानात्‍मक मूल्‍यांकन 
  3. सारांशात्‍मक मूल्‍यांकन 
  4. भविष्‍यात्‍मक मूल्‍यांकन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...