वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग

By- Prof. Rakesh Giri 

ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु

स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना
जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
थर्मामीटर → ताप मापन हेतु


थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना
लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना
रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना
रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन
रेडिएटर → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
रेफ्रिजरेटर —विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
रडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
माइक्रोमीटर → अति लघु दूरियां नापना
मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण
बैरोमीटर → वायुदाब का मापन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...