school management committee for CTET/TET

प्रश्न=1- कार्यकारिणी समिति ( Executive committee) की बैठक इतने दिनों में बुलाना अनिवार्य है
【अ】 60 दिन
【ब】 30 दिन✔
【स】 180 दिन
【द】90 दिन

प्रश्न=2- SMC कार्यकारी समिति में महिला संख्या कितनी होती है
【अ】7
【ब】9
【स】8✔
【द】11

प्रश्न=3- SMC कार्यकारी समिति में असत्य कथन है
【अ】कुल सदस्यों की संख्या 16 होती है
【ब】स्थानीय प्राधिकारी 2 होते है✔
【स】11 अभिभावक होते है
【द】सभी सत्य है
व्याख्या:- कुल सदस्यो की संख्या 16 होती हैं
जिनमे 11 अभिभावक होते हैं+ एक सदस्य Hm होता जो पदेन सचिव भी होता हैं + एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षिका(प्राथमिकता शिक्षिका को) + एक स्कूल में अध्ययनरत बालक/ बालिका + दो सदस्य मनोनीत होते हैं

प्रश्न=4- SMC का पुनर्गठन कितने समय बाद किया जाता है
【अ】1 वर्ष
【ब】2 वर्ष✔
【स】3 वर्ष
【द】4 वर्ष

प्रश्न=5- SMC कार्यकारी समिति में महिला का% कितना है
【अ】33%
【ब】25%
【स】40%
【द】50%✔

 प्रश्न=6- SMC विकास योजना कितने समय के लिये बनाती है
【अ】2 वर्ष
【ब】3वर्ष✔
【स】1वर्ष
【द】4 वर्ष

प्रश्न=7- कार्यकारी समिति की बैठकों के लिये गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों का कितना होती है
【अ】1/2
【ब】1/3✔
【स】1/4
【द】1/6

प्रश्न=8- विद्यालय प्रबंधन समिति का सचिव होता है
【अ】संस्था प्रधान✔
【ब】अभिभावक
【स】वार्ड पंच
【द】कोइ भी

प्रश्न=9- वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की संख्या है
【अ】10
【ब】16✔
【स】20
【द】25

प्रश्न=10- विद्यालय विकास योजना तैयार की जाती है
【अ】संस्था प्रधान द्वारा
【ब】अध्यापकों द्वारा
【स】अभिभावकों द्वारा
【द】SMC द्वारा✔

प्रश्न=11- विद्यालय प्रबंधन समिति की साधारण सभा की एक शैक्षिक सत्र में कितनी बैठकें होनी चाहिए
【अ】3✔
【ब】4
【स】5
【द】6

प्रश्न=12 – विधालय प्रबंधन समिति में महिला सदस्यों की संख्या 8 होनी आवश्यक है की कुल संख्या की है
【अ】50%✔
【ब】75%
【स】33%
【द】25%

प्रश्न=13- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति के कुल सदस्यों में से अभिभावक कितने प्रतिशत होनी चाहिए
【अ】25%
【ब】58%
【स】75%✔
【द】33%

प्रश्न=14- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कब होनी चाहिए
【अ】अमावस्या✔
【ब】महीने में कभी भी
【स】महीने के अंतिम दिवस को
【द】पूर्णिमा

प्रश्न=15- आदर्श विद्यालय ( Model school) मे कौन-कौन से समितियां होती हैं
【अ】SDMC
【ब】SMC
【स】AवB✔
【द】SDC

प्रश्न=16- विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य क्षेत्र होगा
【अ】कक्षा 1-8✔
【ब】कक्षा9-12
【स】दोनो
【द】कक्षा1-12

प्रश्न=17- विद्यालय प्रबंधन समिति में किसी प्रकार का विवाद होने पर अंतिम निर्णय किसका होता है
【अ】संस्था प्रधान
【ब】PEEO
【स】DEEO✔
【द】BEEO
प्रश्न=18. विद्यालय प्रबंधन समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है ?
(अ) Guardian
(ब) The headmaster✔
(स) मनोनीत शिक्षाविद
(द) Senior teacher
प्रश्न=19. विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कितने दिनों में बुलाई जानी आवश्यक है ?
(अ) 20 दिनों में एक बार
(ब) 30 दिनों में एक बार✔
(स) 40 दिनों में एक बार
(द) 15 दिनों में एक बार
प्रश्न=20. साधारण सभा की बैठक का कोरम ,कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है ?
(अ) 33%✔
(ब) 50%
(स) 60%
(द) 75%
प्रश्न=21. विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक बजट पारित किया जाता है ?
(अ) विधान सभा (Assembly) द्वारा
(ब) ग्राम पंचायत (Gram panchayat)द्वारा
(स) कार्यकारिणी समिति ( Executive committee) द्वारा✔
(द) बी ई ई द्वारा
प्रश्न=22. विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है ?
(अ) अभिभावक✔
(ब) जनप्रतिनिधि
(स) प्रधानाध्यापक
(द) वार्ड पंच
प्रश्न=23- विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है
【अ】 अभिभावक✔
【ब】प्रधानाध्यापक
【स】बच्चा
【द】सरपंच

प्रश्न=24- विद्यालय प्रबंध समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है
【अ】सरपंच
【ब】बच्चा
【स】अभिभावक
【द】प्रधानाध्यापक✔

प्रश्न=25- विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक बालक के माता पिता अभिभावक किसके सदस्य होते है
【अ】कार्यकारणी सदस्य
【ब】 साधारण सभा✔
【स】 आम सभा
【द】 विधान सभा

प्रश्न=26- 1 वर्ष में smc की साधारण सभा की न्यूनतम कितनी बैठक होना अनिवार्य है
【अ】2
【ब】4✔
【स】3
【द】1
प्रश्न=27- साधारण सभा की बैठक का कोरम कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है
【अ】33%✔
【ब】34%
【स】35%
【द】36%
 व्याख्या: साधारण सभा और कार्यकारिणी समिति के लिए कोरम 1/3 निर्धारित किया गया है
प्रश्न=28- विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक अंकेक्षण किया जाता है
【अ】ऑडिटर ,सहकारी समिति द्वारा✔
【ब】 इनकम टैक्स द्वारा
【स】प्रधानाध्यापक द्वारा
【द】 जिला विकास अधिकारी द्वारा
प्रश्न=29. विधालय प्रंबध समिति का अध्यक्ष होता हैं ?
(अ) अभिभावक✔
(ब) जनप्रतिनिधि
(स) प्रधानाध्यापक
(द) वार्ड पंच पार्षद
प्रश्न=30.विधालय प्रंबधन समिति का वार्षिक अंकेक्षण किया जाता हैं ?
(अ) चार्टर्ड एकाउंटेट द्रारा
(ब) कनिष्ठ लेखाकार द्रारा
(स) बीईईओ कार्यालय द्रारा
(द) ऑडिटर ,सहकारी समिति द्रारा✔
प्रश्न=31. शाला प्रंबध समिति की मासिक बैठक होती हैं ?
(अ) द्वितीय शनिवार
(ब) चौथे शनिवार
(स) पूर्णिमा
(द) अमावस्या✔
प्रश्न=32. निम्न में से एसएमसी के सचिव का कर्तव्य है ?
(अ) बराबर मत आने पर निर्णायक मत देना
(ब) अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता करना
(स) बैठक के कार्य बिंदु यानी एजेंडा तैयार करना✔
(द) उपरोक्त सभी
प्रश्न=33. एसएमसी की कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष अन्य किस समिति का अध्यक्ष भी हो सकता है ?
(अ) कार्यकारी समिति के सदस्य
(ब) अभिभावक संघ
(स) विद्यालय साधारण सभा ✔
(द) उपरोक्त सभी
प्रश्न=34. एसएमसी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन कौन करता है ?
(अ) कार्यकारी समिति के सदस्य ✔
(ब) अभिभावक संघ
(स) साधारण सभा
(द) जिला शिक्षा अधिकारी
प्रश्न=35. RMSA के अनुसार वर्तमान में SDMC के सदस्यों की संख्या होगी ?
(अ) 23✔
(ब) 22
(स) 15
(द) 25
प्रश्न=36. आदर्श या समन्वित विद्यालयों में कौन-कौन सी समितियां होती है ?
(अ) SDMC
(ब) SMC
(स) A व B✔
(द) SDC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi)

  संप्रेषण की परिभाषाएं(Communication Definition and Types In Hindi) संप्रेषण का अर्थ ‘एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को सूचनाओं एवं संदेशो...